MS Dhoni Birthday: 'ऊं हेलिकॉप्टराय...', कैप्टन कूल के बर्थडे पर 'धोनीमय' हुआ सोशल मीडिया, सहवाग ने किया स्पेशल ट्वीट

एमएस धोनी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर संदेशों की बाढ़ आ चुकी है. वीरेंद्र सहवाग समेत दिग्गज क्रिकेटर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान को जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
MS Dhoni and Sehwag MS Dhoni and Sehwag

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • एमएस धोनी का आज 41 साल के हो गए
  • फैन्स दे रहे पूर्व भारतीय कप्तान को बधाई

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज (7 जुलाई) अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. धोनी ने अपने खेल से दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में सदा के लिए जगह बना ली. इस खास मौके पर क्रिकेट फैन्स, पूर्व क्रिकेटर्स समेत जानी मानी हस्तियां धोनी को बर्थडे विश कर रहे हैं. सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), बीसीसीआई ने भी खास अंदाज में धोनी को जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement

पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग  ने कहा, 'जब तक फुल स्टॉप नहीं आता, एक वाक्य पूरा नहीं होता. जब तक धोनी क्रीज पर होते हैं, तब तक मैच पूरा नहीं होता है. सभी टीमों को धोनी जैसे प्लेयर होने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है. एक बेहतरीन खिलाड़ी और शानदार इंसान एमएस धोनी को हैप्पी बर्थडे. ऊं हेलिकॉप्टराय नम:'

मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'दादा ने हम युवा खिलाड़ियों को सिखाया कि कैसे जीतना है और धोनी ने इसे अपनी आदत बना ली. अलग-अलग युगों के दो महान कप्तानों का जन्म एक दिन के अंतराल में हुआ. भारतीय क्रिकेट को आकार देने वाले एमएस धोनी और सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई.'

सुरेश रैना लिखते हैं, 'मेरे बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई. जीवन के हरेक स्टेज में मेरे सबसे बड़े समर्थक और मेंटर होने के लिए धन्यवाद. ईश्वर आपको एवं आपके परिवार को हमेशा अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे. आपको ढेर सारा प्यार माही भाई.'

Advertisement

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिखा, 'यह बड़ा दिन आज भी याद है. हर बात के लिए शुक्रिया माही भाई. आपके बर्थडे पर आपको शुभकामनाएं, आपका आने वाला साल शानदार हो.'

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'आइडल और प्रेरणा स्त्रोत. भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

एमएस धोनी इस समय लंदन में हैं, जहां उन्होंने अपनी वाइफ साक्षी और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत अपने कुछ दोस्तों की मौजूदगी में बर्थडे मनाया. साक्षी ने खुद धोनी के 41वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. इससे पहले अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर धोनी को विंबलडन 2022 का आनंद लेते हुए भी देखा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement