IND vs AUS: वनडे में भी विकेटकीपर की भूमिका निभाना चाहते हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब

Peter Handscomb says he wants to don the gloves in ODIs too and is willing to work on his fitness to manage the workload of wicket-keeping and batting in the middle order. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा है कि वह वनडे मैचों में भी यह भूमिका निभाना चाहते हैं. साथ ही वह काम के बोझ को देखते हुए अपनी फिटनेस पर काम करने को तैयार हैं.

Advertisement
Peter Handscomb Peter Handscomb

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाकर हैरान करने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा है कि वह वनडे मैचों में भी यह भूमिका निभाना चाहते हैं. यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर काम के बोझ को देखते हुए अपनी फिटनेस पर काम करने को तैयार है.

हैंड्सकॉम्ब को विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ पहले टी-20 में नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर तरजीह दी गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में उनके जगह बनाने की संभावना बढ़ी है.

Advertisement

हैंड्सकॉम्ब ने कहा, ‘मैं विकेटकीपिंग कर सकता हूं, मुझे सिर्फ इतना सुनिश्चित करना होगा कि मैं फिट रहूं, जिससे कि 50 ओवरों के मैच में पहले क्षेत्ररक्षण के बाद भी चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकूं और सुनिश्चित करूं कि मैं विकेटों के बीच तेजी से दौड़ सकूं और टीम के लिए सब कुछ सही कर सकूं.’

कैरी के पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद है, लेकिन हैंड्सकॉम्ब मौका मिलने पर पूरे दौरे के दौरान विकेटकीपर की भूमिका जारी रखना चाहते हैं.

क्रिकेट.कॉम.एयू ने हैंड्सकॉम्ब के हवाले से कहा, ‘टी-20 में चीजें काफी तेजी से होती हैं. वनडे मैचों में चीजें थोड़ी कड़ी हो सकती हैं. विशेषकर भारत में थोड़ी गर्मी के बीच और स्पिन की अनुकूल पिचों पर विकेटों के करीब अधिक खड़ा होना पड़ता है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह थोड़ा कड़ा हो सकता है, लेकिन मैं इसे लेकर उत्सुक हूं.’ हैंड्सकॉम्ब ने 2017 में भारत और न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे के दौरान सहायक कोच और विश्व कप विजेता विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के साथ काम किया था और उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग में सुधार का श्रेय उन्हीं को दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में भारत को तीन विकेट से हराया था. दूसरा टी-20 बुधवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement