Team India: 'जब मैं टीम से जुड़ा तब सचिन खुश नहीं थे...', वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का बयान

टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल के अनुभव को फिर से साझा किया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह जब वह टीम के साथ जुड़े थे तो यहां डर का माहौल था.

Advertisement
वनडे वर्ल्ड कप 2011 के वक्त कोच थे गैरी कर्स्टन वनडे वर्ल्ड कप 2011 के वक्त कोच थे गैरी कर्स्टन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नज़र इतिहास रचने पर है. आखिरी बार भारत ने साल 2011 का वर्ल्ड कप जीता था, वह भी भारत में ही हुआ था. उस वक्त टीम इंडिया के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम के साथ अपने अनुभव को साझा किया है, साथ ही बताया है कि जब वह टीम के साथ जुड़े थे उस वक्त सचिन तेंदुलकर खुश नहीं थे.

एक पॉडकास्ट में गैरी कर्स्टन ने टीम इंडिया के साथ अपने अनुभव को साझा किया. गैरी कर्स्टन ने बताया कि जब वह टीम के साथ जुड़े थे, उससे पहले ही ग्रेग चैपल वाला एपिसोड हुआ था. ऐसे में टीम में काफी निराशा थी और कई दिग्गज खिलाड़ी उदास थे. गैरी कर्स्टन बोले कि उसी दौरान 2007 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का बुरा हाल हुआ था. 

Advertisement

गैरी कर्स्टन ने बताया कि जब उन्होंने कमान संभाली तो उनका मकसद था कि इस टीम को कैसे चैम्पियन टीम बनाया जाए. क्योंकि ज्वाइनिंग के वक्त काफी डर का माहौल था और कोई खुश नहीं था. गुरू गैरी के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा कि सचिन तेंदुलकर उस वक्त टीम के माहौल से काफी निराश थे और वह खुश नहीं थे, वह ऐसा दौर था जहां वो रिटायरमेंट लेने की सोच रहे थे.

गैरी कर्स्टन ने बताया कि वहां मेरे लिए उनसे बात करना जरूरी था और उन्हें यह एहसास कराना कि वह टीम के लिए काफी जरूरी हैं. बता दें कि गैरी कर्स्टन 2007 से 2011 तक टीम इंडिया के कोच रहे, उन्होंने राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी के साथ काम किया. गैरी कर्स्टन और एमएस धोनी की कप्तान-कोच जोड़ी ने ही टीम इंडिया के लिए साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement