नीतू डेविड बनीं महिला क्रिकेटरों के राष्ट्रीय चयन पैनल की प्रमुख, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड रखती हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व स्पिनर नीतू डेविड को महिलाओं के राष्ट्रीय चयन पैनल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की.

Advertisement
Neetu David (File Photo, Getty) Neetu David (File Photo, Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • नीतू डेविड के नाम टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है
  • नीतू ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था
  • भारतीय टीम अब UAE में तीन टीमों की महिला चैलेंजर सीरीज खेलेगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व स्पिनर नीतू डेविड को महिलाओं के राष्ट्रीय चयन पैनल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की. पैनल में अन्य सदस्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिठु मुखर्जी, रेणु मार्गेट, आरती वैद्य और वी. कल्पना हैं. हेमलता काला की अगुवाई वाले पिछले पैनल का कार्यकाल मार्च 2020 में ही समाप्त हो गया था. इसमें सुधा शाह, अंजलि पेंढारकर, शशि गुप्ता और लोपामुद्रा बनर्जी अन्य सदस्य थीं. पैनल ने ऑस्ट्रेलिया में महिला वर्ल्ड टी20 के लिए टीम चुनी थी, जो उनका अंतिम चयन था. इसमें भारतीय टीम उपविजेता रही थी.

Advertisement

स्पिनर नीतू डेविड ने अपने करियर के दौरान 10 टेस्ट मैचों में 41 विकेट चटकाए. उनके नाम टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड (53 रन देकर 8 विकेट) है, जो उन्होंने 1995 में जमशेदपुर में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था.

90 के दशक के अंत और 2000 के शुरू तक शानदार प्रदर्शन करने वाली डेविड भारत की महिला वनडे में सर्वााधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी थीं, जिसके बाद झूलन गोस्वामी ने उन्हें पछाड़ दिया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, 'वरिष्ठता को देखते हुए बाएं हाथ की पूर्व स्पिनर नीतू डेविड पांच सदस्यीय समिति की प्रमुख होंगी'

शाह ने कहा, 'वह महिला वनडे इंटरनेशनल में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 97 मैचों में 141 विकेट निकाले हैं. वह भारत की ओर से सबसे पहले 100 विकेट हासिल करने खिलाड़ी भी हैं.' गौरतलब है कि महिला वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का विर्ल्ड रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी (225 विकेट) के नाम है. 

Advertisement

बीसीसीआई ने नए चयन पैनल की घोषणा नहीं की थी, जिसकी काफी आलोचना की जा रही थी, लेकिन इस विलंब के पीछे कारण कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में किसी भी क्रिकेट गतिविधि का नहीं होना था. भारतीय महिला टीम अब संयुक्त अरब अमीरात में तीन टीमों की महिला चैलेंजर सीरीज खेलेगी और इसके लिए बीसीसीआई को सबसे पहले नया महिला चयन पैनल बनाने की जरूरत थी. काफी आवेदन थे, लेकिन पता चला कि पूर्व भारतीय स्पिनर डेविड इसमें शीर्ष दावेदार थीं.

43 साल की नीतू  ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा था, 'नीतू भरतीय महिला क्रिकेट में बड़ा नाम हैं और उनका कद काफी बड़ा है. मुझे नहीं लगता कि चयन पैनल का प्रमुख बनने के लिए कोई भी नीतू की काबिलियत पर सवाल कर सकता है.'

चयन समिति के सदस्यों के लिए महाराष्ट्र की पूर्व बल्लेबाज आरती वैद्य ने आवेदन भरा था, जो पश्चिम क्षेत्र से दावेदार थीं. पूर्वी क्षेत्र से मिठु मुखर्जी का नाम चल रहा था. वह पिछले पैनल का हिस्सा थीं, लेकिन अपना पूरा कार्यकाल खत्म नहीं कर पाई थीं और उन कार्यकाल के कम से कम दो साल बचे हैं. मध्य क्षेत्र से रेणु माग्रेट उम्मीदवार थीं, जिन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट और 23 वनडे खेले. पांचवीं उम्मीदवार 59 साल की वेंकटाचेर कल्पना थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement