अश्विन के स्तर के बड़े खिलाड़ी का मांकड़िंग करना ठीक नहीं: मदन लाल

रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में जोस बटलर को बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर रन आउट कर मांकड़िंग विवाद को हवा दे दी.

Advertisement
Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने गुरुवार को कहा कि रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी को जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ से बचना चाहिए था. इस घटना पर क्रिकेट जगत की मिश्रित प्रतिक्रिया रही हैं.

मदनलाल ने एसोचैम के राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और खेल व्यवसाय पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘अश्विन के स्तर और अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सही किया. वह बहुत बड़े खिलाड़ी है और ऐसी हरकत काफी छोटी चीज है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘बटलर की जगह अगर विराट कोहली या कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी होता तो उसकी काफी आलोचना होती. ऐसी हरकत खेल का हिस्सा नहीं है. अश्विन अपनी जगह सही हैं. लेकिन, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.’

रसेल बोले- 30 गज के घेरे के बाहर खड़े खिलाड़ियों का धन्यवाद

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में जोस बटलर को बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर रन आउट कर मांकड़िंग विवाद को हवा दे दी.

क्या होती है Mankading?

मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को Mankading कहते हैं. भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान Mankading से आउट किया था. वहीं, घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement