इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का निधन, तेज गेंदबाजी के खिलाफ रहा दबदबा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का वोल्वरहैंपटन में निधन हो गया. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वह 86 साल के थे.

Advertisement
Ted Dexter was inducted into the ICC Cricket Hall of Fame earlier this year. (Getty) Ted Dexter was inducted into the ICC Cricket Hall of Fame earlier this year. (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • टेड डेक्सटर ने 1958 से 1968 के बीच 62 टेस्ट खेले
  • इस दौरान 30 मैचों में इंग्लैंड की टीम की अगुआई की

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का वोल्वरहैंपटन में निधन हो गया. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वह 86 साल के थे. एमसीसी ने कहा, ‘हाल में बीमारी के बाद बुधवार दोपहर वोल्वरहैंपटन के कॉम्पटन होसपाइस में उनका निधन हो गया. इस दौरान उनका परिवार उनके साथ मौजूद था.’

मध्यक्रम के बल्लेबाज और मध्यम तेज गति के गेंदबाज डेक्सटर ने 1958 से 1968 के बीच 62 टेस्ट खेले और इस दौरान 30 मैचों में टीम की अगुआई की. उन्होंने 47.89 की औसत से 4502 रन बनाने के अलावा 66 विकेट भी चटकाए.

Advertisement

तेज गेंदबाजी के खिलाफ दबदबा बनाने के लिए पहचाने जाने वाले डेक्सटर ने नौ शतक जड़े, जिसमें से छह पारियां 140 रनों से अधिक की रहीं. इस साल उन्हें आईसीसी क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल किया गया था. डेक्सटर एमसीसी के अध्यक्ष भी रहे.

संन्यास के बाद डेक्सटर ने पत्रकार और प्रसारणकर्ता की भूमिका निभाई. वह इंग्लैंड के चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने खिलाड़ियों की रैंकिंग प्रणाली तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई, जिससे बाद में आईसीसी ने अपनाया और अब इसे एमआरएफ टायर्स आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग के नाम से जाना जाता है.

डेक्सटर ने 1956 से 1968 तक अपने प्रथम श्रेणी करियर में 21000 से अधिक रन बनाने के अलावा 419 विकेट चटकाए. आईसीसी ने डेक्सटर के निधन पर शोक जताया है.

आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यौफ अलार्डिस ने कहा, ‘टेड डेक्सटर अपने युग के सबसे पारंगत बल्लेबाजों में से एक थे. तेज गेंदबाजी के खिलाफ दबदबा बनाने की उमकी क्षमता सराहनीय थी और वेस्टइंडीज तथा ऑस्ट्रेलिया की टीमों के खिलाफ उनकी शानदार बल्लेबाजी सभी को याद है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement