कोकीन के सौदे में शामिल था ये क्रिकेटर... कोर्ट ने माना दोषी, सजा पर फैसला 8 हफ्ते बाद

पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाए जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे. उन्हें सजा आठ हफ्ते बाद सुनाई जाएगी.

Advertisement
Stuart MacGill (File, Getty) Stuart MacGill (File, Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है, लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है.

सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 साल के पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है. उन्हें हालांकि ड्रग सप्लाई में शामिल होने का दोषी पाया गया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाए जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे. उन्हें सजा 8 हफ्ते बाद सुनाई जाएगी.

अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया.

मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था.

स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रलिया का 44 टेस्ट मैचों (1998-2008) में प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरान उन्होंने 208 विकेट चटकाए. पारी में उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 8/108 रही. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement