अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) और सोमाली फुटबॉल महासंघ (एसएफएफ) ने सोमालिया के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह की कोरोनावायरस के कारण हुई मौत की पुष्टि की है.
फराह की उत्तरपश्चिम लंदन में 59 साल की उम्र में कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई. वह सोमालिया सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय में सलाहाकार के तौर पर काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई: धवन की लोगों से अपील, आगे बढ़ें और सरकार की मदद करें
मोहम्मद फराह का जन्म बेलेडव्येने शहर में 15 फरवरी 1961 को हुआ था. वह पहली बार 1976 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे. वह इस बीमारी से मरने वाले अफ्रीका के पहले फुटबॉलर हैं. इस बीमारी ने पूरे विश्व में अभी तक कुल 21,000 लोगों की जिंदगी ले ली है.
बता दें कि पूरी दुनिया में अभी तक 4,70,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 21,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अभी तक 630 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
aajtak.in