अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. लुसैल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया. अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया है. इससे पहले साल 1978 और 1986 के वर्ल्ड कप में भी उसने खिताब अपने नाम किया था.
फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की जीत के रियल हीरो गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज रहे. 30 साल के मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट में दो बेहतरीन सेव किए जिसने अर्जेंटीनी टीम की जीत की कहानी लिख दी. मार्टिनेज को फीफा वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाने के लिए गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड दिया गया. गोल्डन ग्लव्स पुरास्कार वर्ल्ड कप के बेस्ट गोलकीपर को मिलता है.
विश्व कप ट्रॉफी उठाना जितना मेसी या अर्जेंटीना का सपना था, उतना ही मार्टिनेज का भी था. मार्टिनेज के लिए फाइनल तक का सफर अपने आप में काफी असाधारण रहा. रूस में हुए 2018 वर्ल्ड कप में जब फ्रांस 16 के हाथों हारकर अर्जेंटीना टूर्नामेंट से बाहर हुआ तो मार्टिनेज अपने भाई के साथ स्टैंड्स में मौजूद थे. तभी मार्टिनेज ने ठान लिया था कि वह 2022 में विश्व कप जीतेंगे.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ भी मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट में दो सेव किए थे. क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद अर्जेंटीना के कई खिलाड़ी बाद लुटारो मार्टिनेज की ओर दौड़ परे, वहीं लियोनेल मेसी एमिलियानो मार्टिनेज की तरफ भागे. इससे पता चलता है कि अर्जेंटीनी टीम मैनजेमेंट और कप्तान मेसी को इस गोलकीपर पर कितना भरोसा था.
साल 2021 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
आर्सेनल और एस्टन विला के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद मार्टनेज को आखिरकार साल 2021 में पहली बार अर्जेंटीना के लिए खेलने का मौका मिला. 2021 के कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना के यादगार प्रदर्शन में एमिलियानो मार्टिनेज की अहम भूमिका रही. उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मार्टिनेज ने सेमीफाइनल में कोलंबिया के खिलाफ शानदार सेव किए थे. फिर फाइनल में ब्राजील के खिलाफ भी मार्टिनेज ने गोलपोस्ट के सामने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया, जिसके चलते अर्जेंटीना की टीम 1993 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका जीतने में सफल रही.
ऐसा रहा फाइन मैच में पेनल्टी शूटआउट:
फ्रांस- किलियन एम्बापे (गोल)
अर्जेंटीना- लियोनेल मेसी (गोल)
फ्रांस- किंग्सले कोमान (मिस)
अर्जेंटीना-पाउलो डायबाला (गोल)
फ्रांस- एयुरेलियन टी. (मिस)
अर्जेंटीना- लिएंड्रो परेडेस (गोल)
फ्रांस- रैंडर कोलो मुआनी (गोल)
अर्जेंटीना- गोंजालो मोंटिएल (गोल)
गरीबी में बीता था मार्टिनेज का बचपन
मार्टिनेज का बचपन काफी मुश्किलों से गुजरा था जिसके पीछे की वजह गरीबी थी. मार्टिनेज की मां कई बार भूखे रह जाया करती थीं ताकि उसके बच्चे को भोजन मिल सके. जब मार्टिनेज को आर्सेनल से जुड़ने का प्रस्ताव मिला, तब उनकी मां चाहती थीं कि वह अर्जेंटीना में ही रहकर घरेलू क्लब के लिए खेलकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करें. लॉकडाउन के दौरा उन्होंने अपनी वाइफ और बॉल मशीन की मदद से प्रैक्टिस करते थे ताकि लय बनी रही. कोपा अमेरिका और अब वर्ल्ड कप की जीत ने मार्टिनेज को हीरो बना दिया.
aajtak.in