महज 25 साल की उम्र में इस अंग्रेज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास

बाएं हाथ के स्पिनर जफर पिछले साल पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत आने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा थे. अपने करियर में उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट और एक वनडे खेला.

Advertisement
जफर अंसारी जफर अंसारी

विजय रावत

  • लंदन,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:11 AM IST

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जफर अंसारी से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है. अंसारी की उम्र सिर्फ 25 साल है. उन्होंने यह फैसला वकालत के क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला किया है.

पिछले साल भारत दौरे पर आई इंग्लिश टीम का हिस्सा थे
बाएं हाथ के स्पिनर जफर पिछले साल पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत आने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा थे. अपने करियर में उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट और एक वनडे खेला. जफर अंसारी ने कहा, 'सात साल तक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर खेलने और कुल मिलाकर करीब दो दशक तक क्रिकेट खेलने के बाद मैंने अपने क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला किया है. यह एक बहुत मुश्किल फैसला है और मैंने इसे काफी सोच समझकर लिया है.

Advertisement

जफर अंसारी के सन्यास के बाद केविन पीटरसन ने ट्वीट करके उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

जफर अंसारी ने कहा, मैंने सर्रे के लिए 8 साल की उम्र से खेलना शुरू किया और क्लब तब से मेरे जीवन का अहम हिस्सा है. सर्रे ने हमेशा मुझे पूरी तरह सपॉर्ट किया है. इतने सालों तक मेरा समर्थन करने के लिए मैं हमेशा क्लब का आभारी रहूंगा. मैं बड़े दुख के साथ अलविदा कह रहा हूं.'

लॉ में करेंगे अपनी दूसरी पारी की शुरुआत
उन्होंने आगे कहा, 'फिर भी मैं इस बात को लेकर पूरी तरा आश्वस्त था कि मेरे लिए कब क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय होगा. मुझे लगता है कि अब वह समय आ गया है. हो सकता है कि वक्त लोगों को हैरान कर सकता है. मैं हमेशा से इस बात को लेकर आश्वस्त था कि क्रिकेट मेरे जीवन का एक हिस्सा है. मेरे जीवन में और भी महत्वाकांक्षाएं हैं जिन्हें मैं पूरा करना चाहूंगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं एक दूसरे करियर पर ध्यान लगा रहा हूं, शायद लॉ मे, और इसे हासिल करने के लिए मुझे अभी शुरुआत करनी होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement