अब तक सिर्फ 6 देश ही जीत पाए हैं वर्ल्ड कप, ये है विजेताओं की पूरी लिस्ट

क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में करिश्मा करते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. क्रिकेट की दुनिया में इंग्लैंड छठा नया वर्ल्ड चैम्पियन है.

Advertisement
world champion england world champion england

तरुण वर्मा

  • लंदन,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में करिश्मा करते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. क्रिकेट की दुनिया में इंग्लैंड छठा नया वर्ल्ड चैम्पियन है.

इससे पहले सिर्फ पांच ही टीमों ने वर्ल्ड कप जीता था. क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई. इससे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें ही वर्ल्ड चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर पाई थी.

Advertisement

इससे पहले 11 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 5 बार विश्व कप जीता था. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार और श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया था.  

आइए एक नजर डालते हैं 1975 से लेकर अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप के नतीजों पर:

1975 वेस्टइंडीज (चैम्पियन), ऑस्ट्रेलिया (रनर्स-अप)

1979 वेस्टइंडीज (चैम्पियन), इंग्लैंड (रनर्स-अप)

1983 भारत (चैम्पियन), वेस्टइंडीज (रनर्स-अप)

1987 ऑस्ट्रेलिया (चैम्पियन), इंग्लैंड (रनर्स-अप)

1992 पाकिस्ता‍न (चैम्पियन), इंग्लैंड (रनर्स-अप)

1996 श्रीलंका (चैम्पियन), ऑस्ट्रेेलिया (रनर्स-अप)

1999 ऑस्ट्रेेलिया (चैम्पियन), पाकिस्तान (रनर्स-अप)

2003 ऑस्ट्रेेलिया (चैम्पियन), भारत (रनर्स-अप)

2007 ऑस्ट्रेेलिया (चैम्पियन), श्रीलंका (रनर्स-अप)

2011  भारत (चैम्पियन), श्रीलंका (रनर्स-अप)

2015 ऑस्ट्रेेलिया (चैम्पियन), न्यूजीलैंड (रनर्स-अप)

2019 इंग्लैंड (चैम्पियन), न्यूजीलैंड (रनर्स-अप)

वर्ल्ड कप के इतिहास में 23 साल बाद नया वर्ल्ड चैम्पियन देखने को मिला है. आखिरी बार श्रीलंका ने 1996 के वर्ल्ड कप में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. 1996 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार और वर्ल्ड कप जीता, जो 1987 में भी एक बार वर्ल्ड चैम्पियन बन चुकी थी. 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने दूसरे खिताब पर कब्जा किया था. इससे पहले वह 1983 में वर्ल्ड चैम्पियन बना था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement