ENG vs AUS 2nd Test: इंग्लैंड की टीम 258 रनों पर ऑल आउट

लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 258 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
इंग्लैंड की टीम 258 रनों पर ऑलआउट इंग्लैंड की टीम 258 रनों पर ऑलआउट

aajtak.in

  • लंदन,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 77.1 ओवर में 258 रनों पर ऑल आउट हो गई. वहीं, इंग्लैंड के 258 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार के दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 13 ओवर में 30 रन बना लिए हैं. अब तक ऑस्ट्रेलिया एक विकेट खो चुका है.

Advertisement

अभी ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से 228 रन पीछे है. कैमरून बेनक्राफ्ट 36 गेंदों पर पांच रन और उस्मान ख्वाजा 25 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उस्मान ख्वाजा एक चौका भी जड़ चुके हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर 17 गेंदों पर तीन रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम रोरी बर्न्‍स और जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतकों की मदद से 258 रन बनाने में सफल रही. रोरी बर्न्‍स ने 53 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टो ने 52 रन बनाए. मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसकी टीम विकेट गंवाती चली गई, जिसके चलते वह बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. क्रिस वोक्स और बेयरस्टो के बीच ही सातवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा 72 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इस दौरान क्रिस वोक्स ने 32 रन बनाए. इसके अलावा जोए डेनली (30) रन और बर्न्‍स के बीच ही तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी दिखी.

Advertisement

बर्न्‍स ने 127 गेंदों पर सात चौके लगाकर अपने कॅरियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया, तो बेयरस्टो ने 95 गेंदों पर सात चौके जड़कर अपने कॅरियर का 21वां अर्धशतक जड़ा. इनके अलावा कप्तान जोए रूट 14 रन, बेन स्टोक्स 13 रन, जोस बटलर 12, जोफरा आर्चर 12, स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही जैक लीच ने नाबाद छह रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, नॉथन लॉयन और जोश हेजलवुड ने तीन-तीन और पीटर सीडल ने एक विकेट चटकाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement