Brydon Carse given three-month ban over betting breaches:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले ही क्रिकेट की दुनिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी पर सट्टेबाजी के कारण बैन लगाया गया है. इस खिलाड़ी ने एक दो मैचों में नहीं बल्कि 303 मैचों में सट्टेबाजी की. इस तेज गेंदबाज ने खुद ही यह बात कुबूल कर ली है.
इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्से (Brydon Carse) को 303 मैचों पर सट्टे लगाने के कारण सभी तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया गया है. क्रिकेटर को 16 महीने की सजा सुनाई गई है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक- कार्से इन 16 महीनों में वो 13 महीने के लिए सस्पेंड रहेंगे.
कार्से पर दो साल से जयादा समय तक कई तरह के क्रिकेट मैचों पर 303 मैचों में सट्टेबाजी कर भ्रष्टाचार विरोधी नियमों (एंटी करप्शन रूल्स) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
कार्से ने खुद के ऊपर लगे सट्टेबाजी के आरोपों को स्वीकार कर लिया है, स्वतंत्र नियामक संस्था द्वारा की गई जांच में उन्होंने 2017 और 2019 के बीच विभिन्न क्रिकेट मैचों पर 303 मैचों में सट्टेबाजी कर ईसीबी जुआ नियम (ECB gambling regulations) का उल्लंघन किया.
हालांकि, यह भी बात जांच में सामने आई है कि उन्होंने उन मैचों में दांव नहीं लगाया जिनमें वे खेल रहे थे, लेकिन 'टेलीग्राफ' की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि उन्होंने डरहम के मैचों पर पैसा लगाया था.
अपने ऊपर लगे बैन के बाद कार्से 28 अगस्त तक नहीं खेल पाएंगे, जिससे वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में उनकी संभावित भागीदारी समाप्त हो गई है.
इस पूरे मामले पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रवक्ता ने कहा, हम इन मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं और क्रिकेट में भ्रष्टाचार विरोधी किसी भी तरह के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करते हैं. हमें उम्मीद है कि उसका मामला अन्य क्रिकेटरों के लिए एक शिक्षाप्रद उदाहरण बन सकता है.
वहीं क्रिकेट रेगुलेटर इंटरिम डायरेक्टर डेव लुईस ने कहा- क्रिकेट रेगुलेटर कदाचार के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लेता है, इस हरकत के बाद दूसरे क्रिकेटर सुधरेंगे.
ब्रायडन कार्से का इंटरनेशनल करियर
28 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर कार्से ने इंग्लैंड के लिए 14 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए हैं, इसके अलावा उन्होंने 32 रन भी बनाए. वहीं कार्से ने इंग्लैंड के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट लिए हैं.
ध्यान रहे कार्से वही गेंदबाज हैं, जिन्हें भारत में आयोजित हुए ODI वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में रीस टॉपले के स्थान पर शामिल किया गया था. रीस टॉप्ले वर्ल्ड कप के दौरान इंजर्ड हो गए थे. हालांकि कार्से को वर्ल्ड कप के दौरान मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. कार्से को ECB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 2 साल के लिए शामिल किया था.
aajtak.in