England vs USA Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप में मिली पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम... इंग्लैंड ने 58 गेंदों में अमेरिका को पटका

England vs USA Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम ने सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में रविवार (23 जून) को अमेरिकी टीम को 9.4 ओवरों में ही 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. इस तरह इंग्लैंड इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

Advertisement
इंग्लैेड टीम. (@ICC) इंग्लैेड टीम. (@ICC)

aajtak.in

  • ब्रिजटाउन (बारबाडोस),
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

England vs USA Match Highlights: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम ने धमाल कर दिया है. उसने सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में रविवार (23 जून) को अमेरिकी टीम को 9.4 ओवरों में ही 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.

Advertisement

इस तरह इंग्लैंड इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. सुपर-8 का अगला मैच 24 जून की सुबह वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. यह मैच जीतने वाली टीम भी सेमीफाइनल में एंट्री करेगी और वो दूसरी टीम बनेगी.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

क्रिस जॉर्डन ने जमाई दमदार हैट्रिक

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अमेरिकी टीम 18.5 ओवर में 115 रन बनाकर ही ढेर हो गई. टीम के लिए नीतीश कुमार ने 30 और कोरी एंडरसन ने 29 रन बनाए. मगर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्डन के आगे अमेरिकी टीम बेबस दिखी. जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके.

इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली. जॉर्डन ने अली खान, नोस्थुश केंजिगे और सौरभ नेत्रवलकर को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लगाई. बता दें कि जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. यह टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल 9वीं हैट्रिक है.

Advertisement

58 गेंदों में मैच जीतकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 116 रनों के टारगेट को 18.4 ओवरों के अंदर चेज करना था. मगर टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 9.2 ओवरों में ही बगैर विकेट गंवाए यह मैच जीत लिया. टीम के लिए ओपनर फिल साल्ट 21 गेंदों पर 25 और कप्तान जोस बटलर 38 गेंदों पर 83 रन बनाकर नाबाद रहे.

जबकि अमेरिकी टीम का कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका और उन्होंने यह मुकाबला गंवा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड टीम ने 3 मैच में 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. उसका नेट रनरेट सबसे बेहतर 1.992 है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement