भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार हैं. वह केंट लौटकर खुश हैं जहां उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला है. अर्शदीप क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में लय हासिल करने की पूरी कोशिश में हैं.
26 साल के अर्शदीप को इंग्लैंड गई भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है. पंजाब के इस तेज गेंदबाज की नजरें पहला टेस्ट खेलने पर हैं. भारतीय टीम 13 जून से भारत-ए के खिलाफ केंट में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी.
सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप दो साल पहले केंट के लिए काउंटी चैम्पियनशिप खेल चुके हैं. उन्होंने इस साल आईपीएल में उपविजेता पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए भी शानदार गेंदबाजी की.
अर्शदीप ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘आज के प्रैक्टिस सेशन में मेरा लक्ष्य लय हासिल करना ही था. हम लगातार सफेद गेंद का प्रारूप खेल रहे थे तो अब लाल गेंद से खेलकर अच्छा लगा.’ उन्होंने कहा ,‘आगे हम और बेहतर होते जाएंगे और बल्लेबाजों के लिए गेंद को खेलना आसान नहीं होगा.’
अर्शदीप ने कहा,‘गेंदबाजी में मजा आया. हम अभ्यास के लिए खेल रहे थे, लेकिन पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी भाव के साथ. इससे और भी मजा आया. हमने पुख्ता रणनीति बनाकर उन्हें आउट करने की कोशिश की. साई (सुदर्शन) पहली बार टीम से जुड़ा है और शानदार फॉर्म में भी है. हमने उसे आउट करने की काफी कोशिश की.’
अर्शदीप ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करके अपने कौशल को निखारने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा ,‘जब भी मैं गेंद पकड़ता हूं तो मुझे लगता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं. लेकिन सभी को पता है कि जब आपके गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह हैं तो तुलना जैसा शब्द तो हो ही नहीं सकता. फोकस इसी पर है कि हम अपने खेल में कैसे निखार लाएं और टीम की मदद कैसे करें.’
हाल ही समाप्त हुए आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप ने 17 मैच खेलकर 21 विकेट चटकाए थे. अर्शदीप ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. वह भारतीय टीम के लिए 9 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
aajtak.in