श्रीकांत की खरी-खरी, IPL नहीं हुआ तो धोनी के पास वापसी का कम मौका

पूर्व मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां चरण आयोजित नहीं हो पाया, तो अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी का भारत की टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका भी बहुत कम हो जाएगा.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो- PTI) महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

  • धोनी ने पिछले साल जुलाई में खेला था अंतिम मैच
  • शास्त्री भी कह चुके हैं कि IPL धोनी के लिए अहम

पूर्व मुख्य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां चरण आयोजित नहीं हो पाया, तो अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी का भारत की टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका भी बहुत कम हो जाएगा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन हालांकि धोनी के बारे में कुछ और ही सोचते हैं, उन्होंने कहा कि दो बार की विश्व कप विजेता टीम का पूर्व कप्तान अभी भी बहुत कुछ दे सकता है.

Advertisement

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘मैं साफ कहूंगा कि अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता, तो मैं क्या करता. अगर आईपीएल नहीं होता है, तो उनका (धोनी का) मौका बहुत ही कम हो जाएगा.’

ये भी पढ़ें- इस दिग्गज ने चेताया- एमएस धोनी पर रिटायरमेंट का दबाव मत बनाओ

धोनी ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेला था. 60 साल के श्रीकांत ने कहा कि टीम का हित व्यक्तिगत हित से पहले होना चाहिए, भले ही इसमें धोनी जैसा धुरंधर हो.

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा, ‘मेरी राय में केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. ऋषभ पंत के बारे में मुझे लगता है कि उसे भले ही थोड़ा शक हो, लेकिन मेरा मानना है कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं उसे टीम में रखने से गुरेज नहीं करूंगा. लेकिन यह तो तय है कि अगर आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी के लिए टी20 विश्व कप टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा.’ भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि आईपीएल धोनी के लिए अहम हो सकता है.

दूसरी तरफ इसी शो में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि भारत का यह पूर्व कप्तान अभी भी भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकता है. उनका मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक आता है. उन पर ‘संन्यास का दबाव बनाने’ वालों को एहतियात बरतनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement