U-19 WC, Dewald Brevis: अंडर-19 में धमाल मचाने वाला प्लेयर, जिसे सब कह रहे हैं दूसरा डिविलियर्स

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाल मचाया हुआ है. एबी डिविलियर्स और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच काफी‌ समानता है. दोनों ने अंडर-19 विश्व कप में तो भाग लिया ही है, बल्कि उनके खेलने का अंदाज भी काफी समान है.

Advertisement
Dewald Brevis (getty) Dewald Brevis (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • डिविलियर्स की राह पर चला अफ्रीकी क्रिकेटर 
  • मौजूदा अंडर-19 विश्व कप में मचा रहा धमाल

U-19 WC, Dewald Brevis: एबी डिविलियर्स ने पिछले साल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. डिविलियर्स मिस्टर 360 के नाम से मशहूर थे, क्योंकि वह मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगाने की महारत हासिल थी. आगामी आईपीएल में भी डिविलियर्स खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

डिविलियर्स की बैटिंग को चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में डिविलियर्स के अंदाज में बैटिंग करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाल मचाया है. एबी डिविलियर्स और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच काफी‌ समानता है. दोनों ने अंडर-19 विश्व कप में तो भाग लिया ही है, बल्कि उनके खेलने का अंदाज भी काफी समान है.

Advertisement

साउथ अफ्रीका के लिए अंड-19 विश्व कप खेल रहे ब्रेविस डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री शॉट्स खेलने में माहिर हैं. ऐसे में यह रोमांचक युवा खिलाड़ी कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के रडार पर है और आगामी नीलामी में एक बड़ी हिट साबित हो सकते हैं. अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले दो मैचों में डेवाल्ड ब्रेविस ने 169 रन बनाए हैं, जिसमें युगांडा के खिलाफ शतक और भारत के खिलाफ 65 रन शामिल हैं.

डेवाल्ड ब्रेविस लेग-ब्रेक गेंदबाजी करनै में भी माहिर हैं और इस अंडर-19 विश्व कप के दो मैचों में अब तक चार विकेट चटकाए हैं. भारत के खिलाफ 65 रनों की पारी के दौरान उनके साथियों को एक छोटा प्लेकार्ड पकड़े हुए देखा गया जिस पर 'बेबी एबी' लिखा हुआ था. उसके पीछे की वजह भी है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने डेवाल्ड ब्रेविस पर काफी प्रभाव डाला है. शॉट चयन और टाइमिंग को लेकर दोनों में असाधारण समानताएं हैं.

Advertisement

डिविलियर्स ने सिखाए क्रिकेट के गुर

एबी डिविलियर्स पिछले दो साल से डेवाल्ड को मेंटर कर रहे हैं. दोनों ने एक साथ कई नेट सेशन किए, जिससे 18 वर्षीय डेवाल्ड को खुद को बेहतर बनाने में मदद मिली. एबीडी यहां तक ​​कि ब्रेविस के घर भी गया था जहां उसके पास अभ्यास करने के लिए क्रिकेट का जाल है.

डिविलियर्स ने नेटवर्क 24 को बताया, 'मैं डेवाल्ड को अच्छी तरह जानता हूं. मैं लगभग दो साल से उनका मेंटर हूं और उनकी बल्लेबाजी और क्रिकेट के प्रति एटिट्यूड को लेकर उनकी मदद करता हूं. हमने एक साथ इनडोर नेट में कुछ प्रैक्टिस सेशन  किए हैं.'

डिविलियर्स ने कहा, 'जब मैं इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी कर रहा था, तब मैंने हमेशा उसे एक-एक सीजन के लिए आमंत्रित किया, फिर मैंने उसे गेंद फेंकी और उसने मुझे बॉलिंग की. मैं उसके घर भी गया हूं और उसका अपना नेट्स भी है. मैंने वहां उसके साथ अभ्यास किया और उसके माता-पिता से भी मिला.'

डेवाल्ड ने कहा, 'एबी हमारे स्कूल में आए थे.  शाल्क एंगेलब्रेट और मैं कमरे में भागा क्योंकि हम एबी से मिलना चाहते थे. हमने एबी से दिलचस्प कहानियां सुनीं और बाद में हम एबी के साथ बाहर चले गए.  मैंने एक चांस लिया और एबी से उनका नंबर मांगा और उन्होंने मुझे दे दिया.'

Advertisement

आईपीएल 2022 की नीलामी में डेवाल्ड ब्रेविस की अत्यधिक मांग होगी, क्योंकि कई फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों के बलबूते भविष्य की ओर देख रही हैं. इंडिया अंडर-19 टीम से यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन कुछ ऐसे ही उदाहरण हैं. पिछले सीजन एक अन्य साउथ अफ्रीकी मार्को जानसेन ने भी 21 साल की उम्र में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए पदार्पण किया था.

 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement