दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर संजय डोभाल का निधन, कोरोना से थे पीड़ित

संजय डोभाल के परिवार के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी. डोभाल 53 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी तथा दो बेटे हैं. संजय डोभाल का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार की सुबह निधन हो गया.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

जाने माने क्लब क्रिकेटर और दिल्ली की अंडर 23 टीम के पूर्व सहयोगी स्टाफ संजय डोभाल का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार की सुबह निधन हो गया. संजय डोभाल के परिवार के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी. डोभाल 53 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी तथा दो बेटे हैं. बड़ा बेटा सिद्धांत राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता है और छोटा बेटा एकांश दिल्ली की अंडर 23 टीम में है.

Advertisement

सौरव गांगुली ने किया साफ, कब मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया

डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया,‘डोभाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे और उन्हें पहले बहादुरगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां जांच में वह पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद हालात बिगड़ने पर उन्हें द्वारका के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया. उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ.’

फिरोजशाह कोटला मैदान पर जाना माना चेहरा डोभाल दिल्ली के क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास के बीच काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने सोनेट क्लब के लिए क्रिकेट भी खेला. गंभीर और मन्हास ने ट्विटर के जरिए प्लाज्मा डोनेशन की अपील भी की थी.

मेलबर्न नहीं, इस मैदान पर भारत के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट कराने की चर्चा

आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने डोनर का इंतजाम किया था. डोभाल ने एयर इंडिया के लिए खेलने के बाद जूनियर क्रिकेटरों को कोचिंग देना शुरू किया. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना, दिल्ली के दिग्गज खिलाड़ियों मदन लाल और मन्हास ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Advertisement

डीडीसीए के सचिव विनोद तिहारा ने एक बयान में कहा, 'संजय डोभाल की असामायिक मृत्यु क्रिकेट जगत के लिए एक बहुत बुरी खबर है. डीडीसीए की ओर से मैं इस अपूरणीय क्षति पर दिल से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं. ईश्वर परिवार को इस गम से उबरने का साहस दे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement