IPL-12: DC से SRH की टक्कर, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Delhi vs Hyderabad (DC vs SRH) Live streaming: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL सीजन 12 का 16वां मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement
Delhi vs Hyderabad (DC vs SRH) Live streaming Delhi vs Hyderabad (DC vs SRH) Live streaming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL सीजन 12 का 16वां मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. शानदार फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को निचले क्रम के अनियमित प्रदर्शन की समस्या से पार पाना होगा.

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ निचले क्रम के बल्लेबाज टिक नहीं सके. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी यही हाल हुआ था. दूसरी ओर लगातार दो जीत दर्ज करके सनराइजर्स के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली ने तीन बार की पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरूआत की थी. लेकिन, उसके बाद से निचला क्रम उसकी परेशानी का सबब बना हुआ है.

Advertisement

दिल्ली आठ टीमों में चार मैच के बाद दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर है. केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में टीम छह रन नहीं बना सकी और मैच सुपर ओवर तक खिंचा. सुपर ओवर में कैगिसो रबाडा के शानदार यॉर्कर के चलते टीम जीत सकी. पंजाब के खिलाफ दिल्ली ने पिछले मैच में आखिरी सात विकेट आठ रन के भीतर गंवा दिए और 14 रन से हार गई.

मैच की पूरी जानकारी

IPL 2019: DC vs SRH के बीच मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला गुरुवार (4 अप्रैल 2019) को खेला जाएगा.

IPL 2019: DC vs SRH के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा.

IPL 2019: DC vs SRH के बीच मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.

Advertisement

कौन सा टीवी चैनल DC vs SRH मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

टीमें:

दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वाॅर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement