David Warner BBL: 9 साल बाद डेविड वॉर्नर की BBL में वापसी, सिडनी थंडर टीम के साथ जुड़े

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग के अगले सीजन में खेलते दिखाई देंगे. वॉर्नर इस मशहूर टी20 लीग में नौ साल बाद वापसी कर रहे हैं. यह केवल तीसरी बार होगा जब वॉर्नर सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व करेंगे. सिडनी थंडर अबतक सिर्फ एक बार बीबीएल का खिताब जीत पाई है. पर्थ स्कॉचर्स ने सबसे ज्यादा चार बार यह टूर्नामेंट जीता है.

Advertisement
डेविड वॉर्नर (@BBL) डेविड वॉर्नर (@BBL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग (BBL) के अगले सीजन में खेलते दिखाई देंगे. डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है. इसका मतलब यह हुआ कि वॉर्नर नौ साल के लंबे अंतराल के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं. अगले साल जनवरी में सिडनी टेस्ट पूरा होने के बाद वॉर्नर के सिडनी थंडर के साथ जुड़ेगे. उनके फाइनल समते कुल पांच मुकाबलों के लिए उपलब्ध होने की संभावना है. 

Advertisement

यह केवल तीसरी बार होगा जब वॉर्नर थंडर का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले 2011-12 में बीबीएल के पहले और 2013-14 के सीजन में उन्होंने एक-एक गेम खेला था. एक मैच में उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे. वहीं सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 31 गेंदों में पचास रनों का योगदान दिया. खास बात यह है कि वार्नर 2012-13 के सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए भी दिखाई दिए. हालांकि सिडनी थंडर के खिलाफ खेलते हुए वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे.

वॉर्नर ने कही ये बात

वॉर्नर ने कहा, 'जिस क्लब से मैंने शुरुआत की थी, उसके साथ बिग बैश में वापस आने को लेकर मैं वास्तव में उत्साहित हूं. 'मैं खेल के बारे में गहराई से परवाह करता हूं. मुझे पता है कि एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में मुझे जिन परिस्थितियों का आनंद मिलता है, वे बड़े पैमाने पर अन्य सीनियर खिलाड़ियों से आते हैं जो मुझसे पहले से खेल रहे हैं.'

Advertisement

वॉर्नर ने बताया, 'मेरे परिवार ने मुझे बीबीएल में लौटने के प्रोत्साहित किया. मेरी लड़कियों ने मुझसे कहा है कि वे मुझे घर पर और बीबीएल में खेलते देखना पसंद करेंगी. एक परिवार के रूप में बीबीएल का हिस्सा बनना हमारे लिए बहुत अच्छा होगा और मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम  शेयर करने के लिए काफी उत्सुक हूं.'

सिडनी थंडर को नए कप्तान की तलाश

उस्मान ख्वाजा के ब्रिस्बेन हीट में चले जाने के बाद सिडनी थंडर को बीबीएल के आगामी 2022-23 सीजन के लिए कप्तान नियुक्त करना बाकी है. कप्तान नियुक्त करने का फैसला सीजन की शुरुआत में लिया जा सकता है. सिडनी थंडर अबतक सिर्फ एक बार बीबीएल का खिताब जीत पाई है. पर्थ स्कॉचर्स ने सबसे ज्यादा चार बार यह टूर्नामेंट जीता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement