Danish Kaneria Pakistan Team: 'मेरे साथ हर दिन...', पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया का छलका दर्द

दानिश कनेरिया ने एक बार फिर पाकिस्तानी टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कनेरिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद का पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अहमद शहजाद श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को धर्म परिवर्तन करने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement
Danish Kaneria Danish Kaneria

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. कनेरिया ने एक बार फिर पाकिस्तानी टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कनेरिया ने अहमद शहजाद का पुराना वीडियो शेयर करके बताया कि उनके साथ ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान तक खराब बर्ताव होता था और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जाता था. दानिश ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान और पाकिस्तानी क्रिकेट अहमद शहजाद दिख रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में शहजाद कह रहे हैं, 'यदि आप गैर-मुस्लिम हैं और मुस्लिम बन जाते हैं, तो आप जीवन में कुछ भी करिए सीधे स्वर्ग में जाएंगे. इसपर दिलशान मुस्कुराते हुए कुछ कहते हैं और उन्हें जवाब मिलता है, 'तो फिर आग के लिए तैयार रहो.' दानिश कनेरिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, मेरे साथ हर दिन ऐसा होता था.'

यह वीडियो साल 2014 में दांबुला में खेले गए श्रीलंका-पाकिस्तान वनडे मैच का था. आपको बता दें कि तिलकरत्ने दिलशान के पिता मुस्लिम हैं, जबकि मां बौद्ध हैं. दिलशान का जन्म के वक्त नाम तुवान मोहम्मद दिलशान था. हालांकि जब दिलशान ने 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की तब अपना नाम तिलकरत्ने मुदियांसेलगे दिलशान रख लिया था. दिलशान अपने भाई-बहनों की तरह अपनी मां के धर्म का ही पालन करते थे.

Advertisement

PAK के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं कनेरिया

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. इससे पहले कनेरिया के चचेरे भाई अनिल दलपत भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अनिल के अन्य दो चचेरे भाई भरत कुमार और महेंद्र कुमार भी पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं. देखा जाए तो सिर्फ 7 ऐसे गैर-मुस्लिम क्रिकेटर हुए जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया.

दानिश कनेरिया ने एक मौके पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी पर भी आरोप लगाए थे. कनेरिया ने दावा किया था कि आफरीदी नहीं चाहते थे कि वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा बने और उन्होंने घमंड के कारण राष्ट्रीय टीम के अन्य खिलाड़ियों को उनके खिलाफ उकसाया.

क्लिक करें- पाकिस्तान के पहले हिंदू क्रिकेटर की कहानी, जिसने डेब्यू मैच में अपनी विकेटकीपिंग से चौंकाया

कनेरिया ने कहा था, 'वह नहीं चाहते थे कि मैं टीम में रहूं. हालांकि मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर था और मैं इन सब तरकीबों को नजर अंदाज कर देता था. शाहिद आफरीदी ही ऐसे शख्स थे जो दूसरे खिलाड़ियों के पास जाते थे और उन्हें मेरे खिलाफ भड़काते थे. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और उन्हें मुझसे जलन हो रही थी. मुझे गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए खेला.'

Advertisement

कनेरिया का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

लेग-स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए. कनेरिया ने 8 एकदिवसीय मैचों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जहां उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं. साल 2009 में इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप प्रो-लीग मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें 2012 में ईसीबी द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement