IPL के पहले मैच की आमदनी पुलवामा शहीदों के परिवारों को देगी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर इस साल के IPL के पहले मैच से होने वाली आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए देगी.

Advertisement
Chennai Super Kings Chennai Super Kings

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर इस साल के IPL के पहले मैच से होने वाली आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए देगी. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे.

IPL के 12वें संस्करण में पहला मुकाबला निवर्तमान चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आगामी शनिवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शहीदों के परिवारों को चेक प्रदान करेंगे.’

आईपीएल के इस पहले मुकाबले के टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर ही बिक गए. गौरतलब है कि गत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement