IPL फ्रेंचाइजियां विदेशियों के एकांतवास को तैयार, वीजा मिलने का इंतजार

IPL की फ्रेंचाइजियां विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए एकांतवास में रखने को तैयार हैं, लेकिन पहले वो खिलाड़ियों के वीजा मिलने का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement
IPL 2020 IPL 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजियां, सरकार की यातायात संबंधी चेतावनी के कारण विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए एकांतवास में रखने को तैयार हैं, लेकिन पहले वो खिलाड़ियों के वीजा मिलने का इंतजार कर रही हैं. अभी तक सरकार ने कुछ विशेष देशों के लोगों की एंट्री को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है.

इन लोगों को भारत आने से रोका गया

Advertisement

सरकार ने सूचना जारी की जिसके मुताबिक उसने यूएई, कतर, ओमान, कुवैत से आने वाले लोगों को कम से कम 14 दिन तक अनिवार्य रूप से एकांत में रहने की बात कही है. सूचना में साथ ही यूरोपियन यूनियन के सदस्य देशों, द यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन, तुर्की और ग्रेट ब्रिटेन के लोगों को भी भारत आने से रोकने की बात कही है.

सरकार ने मंगलवार को अफगानिस्तान, फिलिपिंस, मलेशिया से आने वाले लोगों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह अस्थायी उपाय हैं जो 31 मार्च तक लागू रहेंगे. फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि टीमें अगर जरूरत पड़ी तो विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन का एकांतवास देने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए आर्चर, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

खिलाड़ियों को एकांतवास देना बड़ा मुद्दा नहीं

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'हां, नई सूचना कुछ देशों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक अलग रहने की बात कहती है और अगर 31 मार्च तक यह फैसला कायम रहता है तो है यह मुद्दा नहीं होगा. अगर हमें सरकार से क्लीयरेंस मिल जाती है और वीजा मिल जाते हैं तो खिलाड़ियों को एकांतवास देना बड़ा मुद्दा नहीं है. इस स्थिति में हम उन्हें अप्रैल के पहले सप्ताह में बुला लेंगे और 14 दिन तक एकांत में रखेंगे.'

अधिकारी ने कहा, 'लेकिन पहले, विदेशी खिलाड़ियों को वीजा दिए जाने की जरूरत है और इसलिए हमें 31 मार्च तक का इंतजार करना होगा और देखना होगा कि सरकार क्या फैसला लेती है.' एक आईपीएल अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया, लेकिन यह फैसला जरूर हुआ कि बैठक हर सप्ताह होगी और विदेशी खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने से पहले उन्हें पांच दिन का ब्रेक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मैक्सवेल बनेंगे भारत के दामाद, मंगेतर ने शेयर की इंडियन स्टाइल सगाई की फोटो

कोरोनावायरस के कारण कोई फैसला नहीं हुआ

उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो कोई फैसला नहीं लिया गया. इस बैठक के पीछे विचार फैसला लेना नहीं था बल्कि जो आम स्थिति है उसे और कोरोनावायरस किस तरह विश्व पर अपना असर डाल रहा है इसे समझना था, लेकिन एक चीज हमने की वो यह थी कि हम विदेशी खिलाड़ियों को मैच में खेलाने से पहले पांच दिन का ब्रेक देंगे.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'लेकिन हमें यह समझना होगा कि सरकार कब यातायात को लेकर नियमों में ढिलाई बरतेगी और विदेशी खिलाड़ियों को आने देगी. जब तक सरकार नई सूचना जारी नहीं करती है तब तक विदेशी खिलाड़ियों को लाना असंभव है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement