लॉकडाउन: जरूरतमंद क्रिकेटरों की मदद के लिए आगे आए कपिल-गावस्कर

सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) के देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब 30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय रूप से मदद करने की पहल को अपना समर्थन दिया है.

Advertisement
कपिल देव और सुनील गावस्कर (फाइल फोटो) कपिल देव और सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) के देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब 30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय रूप से मदद करने की पहल को अपना समर्थन दिया है. आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि संघ ने अभी तक इन जरूरतमंद पूर्व क्रिकेटरों की मदद के लिए 39 लाख रुपये जुटा लिये हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मल्होत्रा ने से कहा, 'सुनील गावस्कर, कपिल देव, गौतम गंभीर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बड़े खिलाड़ी भी हमसे जुड़ गए हैं और हमारी पहल के लिए यह काफी मनोबल बढ़ाने वाला है. गुजरात के एक कॉर्पोरेट ने भी सहयोग की पेशकश की है.'

पता चला है कि गावस्कर, कपिल देव और गौतम गंभीर ने भी वित्तीय रूप से योगदान दिया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस हफ्ते के शुरू में वित्तीय सहयोग का वादा किया था. आईसीए 15 मई तक दान स्वीकार करना जारी रखेगा, जिसके बाद वह प्रत्येक क्षेत्र (उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य) से 5-6 क्रिकेटरों को चुन कर मदद करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement