कोटला में एंडरसन बने सुपरमैन, लपका अद्भुत कैच

एंडरसन ने इतना शानदार कैच लपका की विपक्षी गुजरात लॉयंस फ्रेंचाइजी के मालिक केशव बसंल भी खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए.

Advertisement
कोरी एंडरसन कोरी एंडरसन

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स के कोरी एंडरसन ने गुरुवार को गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच में अविश्वसनीय कैच लपका. इस कैच को निश्चित रूप से आईपीएल 10 के सर्वश्रेष्ठ कैचों में शुमार किया जाएगा.

एंडरसन ने यह अकल्पनीय कैच लपककर लॉयंस के दिनेश कार्तिक की पारी का अंत किया. पैट कमिंस ने 15वें ओवर की पहली गेंद डाली, जिस पर कार्तिक ने मिडऑफ के उपर से शॉट लगाने की कोशिश की, शॉट ठीक से नहीं लगा और मिडऑफ पर खड़े एंडरसन ने पीछे की तरफ होते हुए हवा में डाइव लगाई और बाएं हाथ से शानदार कैप लपक लिया.

Advertisement

पहले लगा कि यह कैच नहीं हो पाएगा, लेकिन एंडरसन ने सही समय पर डाइव लगाकर अविश्वसनीय कैच लपकते हुए कार्तिक की शानदार पारी का अंत किया. एंडरसन ने इतना शानदार कैच लपका की विपक्षी गुजरात लॉयंस फ्रेंचाइजी के मालिक केशव बसंल भी खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए.

कार्तिक ने 34 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए. उनके और कप्तान सुरेश रैना (77) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 133 रनों की साझेदारी से गुजरात 208 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement