BCCI और MCA में कोरोना की एंट्री, मुंबई का ऑफिस तीन दिन के लिए बंद

भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. हर राज्य में कोरोना के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ रहे हैं. अब कोरोना ने BCCI और मुंबई क्रिकेट संघ में भी दस्तक दे दी है...

Advertisement
BCCI headquarters (File) BCCI headquarters (File)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • कोरोना का भारतीय क्रिकेट पर असर
  • घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया

भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. हर राज्य में कोरोना के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ रहे हैं. अब कोरोना ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) में भी दस्तक दे दी है. एमसीए को अपना ऑफिस शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि उसके 15 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.

Advertisement

बीसीसीआई का मुख्यालय क्रिकेट सेंटर है, जो साउथ मुंबई में स्थित है. एमसीए का कार्यालय भी इसी इमारत में है. एमसीए के एक सूत्र ने कहा, ‘स्टाफ सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं जिसके बाद हमने आज से तीन दिन के लिये कार्यालय बंद कर दिया है.’

90 प्रतिशत स्टाफ घर से काम कर रहा

बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को दोपहर को पीटीआई से कहा, ‘हां, कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, क्योंकि मुंबई में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. 90 प्रतिशत स्टाफ घर से काम कर रहा है, जबकि बोर्ड के कार्यालय में बहुत कम स्टाफ काम कर रहा है. हालांकि कार्यालय अभी खुला है, हमने इसे बंद नहीं किया है.’

बीसीसीआई में भी कोरोना की दस्तक

गुरुवार को मुंबई में कोविड-19 के 20,181 नए मामले सामने आए हैं. विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यालय में भी कुछ कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब बीसीसीआई काफी सतर्क हो गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने ऑफिस बंद नहीं किया है. कुछ अधिकारी घर से काम कर रहे हैं.

Advertisement

कोरोना का भारतीय क्रिकेट पर असर

कोरोना के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रणजी समेत सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है. फरवरी में ही वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भारत दौरे पर आना है. दोनों टीमों के खिलाफ सीरीज के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी कराया जाना है. इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन भी होनी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement