न्यूजीलैंड की ओपनिंग ने जोड़ी ने रच दिया इतिहास... टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद दूसरी इनिंग्स में शतकीय योगदान दिया. वहीं कप्तान टॉम लैथम ने दोनों ही पारियों में न्यूजीलैंड के लिए शतक जड़े.

Advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने जबरदस्त बैटिंग की. (Photo: AFP/Getty Images) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने जबरदस्त बैटिंग की. (Photo: AFP/Getty Images)

aajtak.in

  • माउंट माउंगानुई,
  • 21 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में जारी है. इस मुकाबले के चौथे दिन (21 दिसंबर) न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने जबरदस्त बैटिंग की. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में कॉन्वे और लैथम शतक जड़ने में कामयाब रहे. कॉन्वे ने 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 139 बॉल पर 100 रन बनाए. वहीं कप्तान लैथम ने 130 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की. 

Advertisement

डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम के शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 306/2 के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 462 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने चौथे दिन स्टम्प तक बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए. ब्रैंडन किंग 37 और जॉन कैम्पबेल 2 रन पर नाबाद हैं.

डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने मुकाबले के चौथे दिन शतकीय पारियां खेलकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टेस्ट मैच के दौरान एक टीम के सलामी बल्लेबाजों ने दोनों ही पारियाों में शतक जड़े. बता दें कि न्यूजीलैंड की पहली पारी में टॉम लैथम ने 137 और डेवोन कॉन्वे ने 227 रनों का योगदान दिया था. तब दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 323 रनों की साझेदारी की थी. 

Advertisement

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 575/8 के स्कोर पर घोषित की थी. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने कावेम हॉज के नाबाद 123 रनों की मदद से अपनी पहली इनिंग्स में 420 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 155 रनों की लीड ली.

न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा था. वहीं वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement