11 रनों के लिए 81 गेंद खेल गए पुजारा, फिर भी मुश्किल में टीम इंडिया

India vs New Zealand 1st Test Day 3: पुजारा ने पूरी तरह से रक्षात्मक रवैया अपनाया. पुजारा ने बल्ला ऊपर उठा दिया लेकिन गेंद उनका ऑफ स्टंप से उड़ी.

Advertisement
India vs New Zealand 1st Test Day 3 India vs New Zealand 1st Test Day 3

aajtak.in

  • वेलिंग्टन,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 99 गेंदों पर 58 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक पूरा किया, लेकिन चेतेश्वर पुजारा को अत्याधिक रक्षात्मक रवैया अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पुछल्ले बल्लेबाजों के कमाल से पहली पारी में 348 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हासिल की थी.

Advertisement

भारत ने दूसरे सेशन में पृथ्वी शॉ (14) का विकेट गंवाया जिसके बाद अग्रवाल (99 गेंदों पर 58 रन) और पुजारा (81 गेंदों पर 11 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 58 रन जोड़े. पुजारा की नकारात्मक बल्लेबाजी ने हालांकि अपना असर दिखाया और ट्रेंट बोल्ट (दस ओवर में 17 रन देकर दो) की गेंद का वह सही अनुमान नहीं लगा पाए.

पुजारा ने बल्ला ऊपर उठा दिया लेकिन गेंद उनका ऑफ स्टंप से उड़ी. पृथ्वी शॉ की खराब तकनीक फिर से उजागर हुई और उन्होंने बोल्ट की गेंद पर शॉर्ट स्क्वॉयर लेग पर टॉम लाथम को कैच दे दिया. लाथम ने डाइव लगाकर यह कैच लिया. अग्रवाल ने हालांकि सकारात्मक बल्लेबाजी की. उन्होंने छह चौके और स्पिनर एजाज पटेल पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया.

दूसरी तरफ पुजारा ने पूरी तरह से रक्षात्मक रवैया अपनाया. पुजारा ने कई गेंदें छोड़ी. वह 28 गेंदों तक छह रन पर अटके रहे. वह जब तीन रन पर थे तब काइल जेमिसन की शॉर्ट पिच गेंद पर विकेट के पीछे कैच की जोरदार अपील अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने ठुकरा दी और बाद में तीसरे अंपायर ने भी उनका फैसला सही करार दिया.

Advertisement

ये भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना यह खिलाड़ी, विकेट के साथ बरसा रहा छक्के

पहले सेशन में न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशानी में रखा जिससे कीवी टीम 175 रन से अधिक बढ़त हासिल करने में सफल रही. भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने 68 रन देकर पांच विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन (99 रन देकर तीन) ने सुबह के सेशन में दो विकेट लिए लेकिन जेमिसन और बोल्ट सहित पुछल्ले बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों की धुनाई भी की.

जेमिसन की 45 गेंदों पर 44 रन की पारी में चार छक्के शामिल हैं. जेमिसन ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (74 गेदों पर 43) के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. बोल्ट ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए. भारत ने दिन की शुरुआत अच्छी की. जसप्रीत बुमराह (88 रन देकर एक विकेट) ने सुबह के सेशन की पहली गेंद पर ही बीजे वॉटलिंग (14) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.

टिम साउदी (छह) ने ईशांत की बाहर जाती गेंद खेलने के प्रयास में मोहम्मद शमी को फाइन लेग पर कैच दिया. इसके बाद ग्रैंडहोम, जेमिसन और बोल्ट ने न्यूजीलैंड की बढ़त को 100 रन से कम स्कोर पर सीमित करने के भारत के प्रयासों पर पानी फेरा. ईशांत ने बोल्ट का विकेट लेकर अपने करियर में 11वीं बार पारी में पांच या इससे विकेट लिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement