श्रीलंका के चमारा सिल्वा पर फिक्सिंग मामले में दो साल का बैन

श्रीलंका क्रिकेट संघ (एसएलसी) ने इस मामले में सात माह की जांच के बाद यह फैसला दिया है.

Advertisement
चमारा सिल्वा चमारा सिल्वा

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलंबो,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चमारा सिल्वा पर फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीलंका में टीयर-बी की टीमों के बीच इस साल की शुरुआत में खेले गए एक मैच में परिणामों के साथ उलटफेर किया गया था.

श्रीलंका क्रिकेट संघ (एसएलसी) ने इस मामले में सात माह की जांच के बाद यह फैसला दिया है. उल्लेखनीय है कि इस साल 23 से 25 जनवरी के बीच पानाडुरा क्रिकेट क्लब और कालुतारा फिजिकल कल्चर क्लब के बीच खेले गए मैच के तीसरे दिन परिणाम में गड़बड़ी की बात सामने आई थी.

Advertisement

एसएलसी ने इन दो क्लबों के बीच खेले गए मैच में फिक्सिंग को लेकर जांच की, जिसे पहले से ही फिक्स माना जा रहा था. पानाडुरा का नेतृत्व करने वाले सिल्वा पर जहां एक ओर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं कालातुरा क्लब के कप्तान मनोज देशाप्रियम पर भी दो साल का प्रतिबंध लगा है.

श्रीलंका के लिए अपने करियर के दौरान सिल्वा ने 1999 से 2011 तक 11 टेस्ट, 75 वनडे मैच खेले. इसके अलावा क्लब के अन्य खिलाड़ियों और कोचों पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है. दोनो क्लबों को जुर्माने के तौर पर पांच लाख रुपये का भुगतान करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement