IPL के लिए नहीं लौटना चाहते भारत तो... क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को दिया ये 'अल्टीमेटम'

कई आईपीएल टीमों के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौट चुके हैं. रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन जैसे कुछ पूर्व खिलाड़ी भारत में रह गए हैं जो कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं. दूसरे कोच मसलन जस्टिन लैंगर और माइक हसी भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते लौट गए हैं.

Advertisement
IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru.(PTI) IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru.(PTI)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) को बीच में ही रोक दिया गया था. लेकिन दोनों देशों में युद्धविराम की घोषणा के बाद खिलाड़ियों को लौटने के लिए कहा गया है क्योंकि आईपीएल एक सप्ताह के भीतर फिर शुरू होने वाला है. लेकिन समस्या ये है कि कई आईपीएल टीमों के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौट चुके हैं. रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन जैसे कुछ पूर्व खिलाड़ी भारत में रह गए हैं जो कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं. दूसरे कोच मसलन जस्टिन लैंगर और माइक हसी भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते लौट गए हैं.

Advertisement

लेकिन आईपीएल स्थगित होने के बाद वापस लौटे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अगर बाकी मैचों के लिए भारत वापस लौटना नहीं चाहते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से उन्हें समर्थन मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ ने कहा,‘घबराए हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगर सुरक्षा कारणों से वापस जाना नहीं चाहते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनका समर्थन करेगा.’

इसमें कहा गया,‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिंतित और डरे हुए हैं. रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन समेत कोचिंग स्टाफ के सदस्य भारत में हैं, जबकि खिलाड़ी लौट आए हैं.’ रिपोर्ट में कहा गया,‘इस परिप्रेक्ष्य में सीए आईपीएल में लौटने को लेकर खिलाड़ियों के फैसला लेने के अधिकार का बचाव करेगा.’

यह भी पढ़ें: IPL 2025 New Schedule: आईपीएल शुरू होने का रास्ता साफ... अब चार वेन्यू पर होंगे मैच, यहां खेला जा सकता है फाइनल

58 मैच खेले गए हैं...

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी शामिल है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई (बुधवार) को धर्मशाला में आयोजित यह मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था. वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली करा दिया गया. 

इतने मुकाबले अभी खेले जाने बाकी

आईपीएल में अभी 12 लीग मैच तथा कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित 4 नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे. लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी. पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था. लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement