विराट कोहली का वीडियो लेने के लिए बस ड्राइवर ने अपनाई ऐसी ट्रिक, सोशल मीडिया पर हो गया VIRAL

दिल्ली टीम के बस ड्राइवर द्वारा विराट कोहली का चुपचाप और मज़ेदार अंदाज़ में रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं, कोहली ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी करते हुए दो मैचों में 208 रन बनाए हैं और दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement
बस ड्राइवर ने कोहली का वीडियो किया शूट (Photo: ITG) बस ड्राइवर ने कोहली का वीडियो किया शूट (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

विजय हजारे टूर्नामेंट इस बार कई मायनो में खास रहा. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की मौजूदगी ने इसमें चार चांद लगा दिए. दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. इसी बीच, एक वीडियो चर्चा में आया है जिसमें दिल्ली टीम के बस ड्राइवर ने विराट कोहली का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ऐसा मज़ेदार तरीका अपनाया, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में इस्तेमाल की गई तकनीक और ड्राइवर की शानदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Advertisement

दरअसल, विराट कोहली ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के जरिए दिल्ली टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और अब तक टूर्नामेंट में टीम की दो जीतों में अहम भूमिका निभाई है. स्टार बल्लेबाज़ इस समय न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी. कोहली ने बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिल्ली के लिए दोनों मुकाबले खेले. यह वीडियो शुक्रवार, 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ दिल्ली की जीत के बाद वायरल हुआ.

चालासी के शूट किया वीडियो

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि बस ड्राइवर ने बेहद चालाकी से अपना फोन एक तरफ रखा, ताकि वह खुद को, विराट कोहली को और दिल्ली टीम के अन्य खिलाड़ियों को एक ही फ्रेम में रिकॉर्ड कर सके. मज़ेदार बात यह रही कि ड्राइवर ने पूरी तरह सीरियस चेहरा बनाए रखा और किसी भी तरह का उत्साह या प्रशंसा जाहिर नहीं की, ताकि किसी को उसके वीडियो बनाने की भनक न लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जिस गेंदबाज ने झटका विकेट, विराट कोहली ने उसे दिया शानदार गिफ्ट, विजय हजारे का ये VIDEO जीत लेगा दिल

कोहली के साथ-साथ ड्राइवर ने ईशांत शर्मा, दिल्ली टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भी बस से उतरते हुए कैमरे में कैद कर लिया. यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कोहली द्वारा पिछले तीन दिनों में खेले गए दोनों मुकाबलों में से किससे पहले रिकॉर्ड किया गया था. 

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस वीडियो को जमकर सराहा और ड्राइवर की मज़ेदार एक्टिंग को लेकर कई दिलचस्प और हास्यपूर्ण टिप्पणियां कीं.

विजय हज़ारे ट्रॉफी में कोहली का जलवा

घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए विराट कोहली ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में जबरदस्त छाप छोड़ी है. उन्होंने दो मैचों में एक शानदार शतक और 77 रनों की पारी खेली. अपने पहले मुकाबले में कोहली ने पारी को संभालते हुए 101 गेंदों पर 131 रन बनाए और आंध्र प्रदेश के खिलाफ 299 रनों के मुश्किल लक्ष्य का सफल पीछा कर दिल्ली को जीत दिलाई.

इसके बाद गुजरात के खिलाफ खेली गई पारी के साथ ही कोहली ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में 15 पारियों में 1000 रन पूरे किए. दिल्ली ने यह मुकाबला 7 रनों से जीता. कोहली ने अब तक दो मैचों में 208 रन, 104 की औसत और 128.39 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

Advertisement

दिल्ली की टीम 29 दिसंबर को बेंगलुरु में सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेलेगी, लेकिन विराट कोहली न्यूज़ीलैंड सीरीज़ से पहले तैयारी के लिए मुंबई लौट चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement