Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में पहली बार होगा ये बड़ा बदलाव, 1 सीरीज में होंगे इतने मैच, MCC ने दिया सुझाव

टेस्ट क्रिकेट में आने वाले समय में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. विश्व क्रिकेट समिति ने सिफारिश की है कि अगले एफटीपी से एक या दो मैचों की टेस्ट सीरीज को बंद कर दिया जाए. द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में कम से कम तीन मुकाबले खेले जाएं.

Advertisement
Team India (@Getty Images) Team India (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में आने वाले समय बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खेल के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की विश्व क्रिकेट समिति (WCC) ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी सिफारिश की है. समिति ने कहा कि अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (2028) से दो देशों के बीच कम से कम तीन मैचों की सीरीज जानी चाहिए. समिति के सदस्यों ने इस बात पर भी जोर दिया कि द्विपक्षीय सीरीज में मेहमान टीम का खर्च घरेलू क्रिकेट बोर्ड उठाए.

Advertisement

...तो खत्म हो जाएगी 1 या 2 मैचों की टेस्ट सीरीज

विश्व क्रिकेट समिति की पिछले हफ्ते एसए20 के मौके पर केप टाउन में बैठक हुई, जिसमें इन दो फैसलों पर मुहर लगी. समिति ने आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का निर्णायक मैच नहीं होने पर अफसोस जताया. पिछले साल दिसंबर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी टेस्ट सीरीज में सिर्फ दो मैच खेले गए थे. 

बयान में कहा गया है, 'भारत पर यह निर्भरता के बावजूद खेल को अपने वैश्विक विकास को सुनिश्चित करने के लिए नये बाजारों की पहचान करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे समय में मौजूदा चक्र से आगे मीडिया अधिकारों की कोई गारंटी नहीं है.' हाल में वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दावा किया था कि उनकी टीम का यात्रा खर्च बोर्ड के बजट का एक हिस्सा है.

Advertisement

मौजूदा स्थिति में घरेलू टीम को श्रृंखला से सभी मीडिया अधिकार से मिलने वाला राजस्व रखने का अधिकार है, लेकिन डब्ल्यूसीसी चाहती है कि इसकी समीक्षा की जाए. बयान में आगे कहा गया, 'डब्ल्यूसीसी को पता है कि खेल की वैश्विक अर्थव्यवस्था काफी असंतुलित है जो दौरा करने वाली टीम के लिए नुकसानदायक है क्योंकि उसे ही अपनी यात्रा के खर्च का वहन करना होता है जबकि सीरीज के पूरे राजस्व पर अधिकार मेजबान देश का होता है.'

इसमें कहा गया, 'समिति इस मॉडल पर पुनर्विचार करने का फैसला करती है जिसमें भविष्य के सभी द्विपक्षीय क्रिकेट के लिए दौरा करने वाली टीम का खर्चा घरेलू संस्थाओं द्वारा उठाने जाने का विश्लेषण किया जाना चाहिए.' समिति भविष्य फ्यूचर टूर प्रोगाम (FTP) चक्र में मुकाबलों का समान वितरण भी चाहती है.

संगकारा हैं WCC के मौजूदा अध्यक्ष

विश्व क्रिकेट समिति के मौजूदा अध्यक्ष पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा हैं. जबकि अन्य सदस्यों में क्लेयर कोनोर (इंग्लैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), सौरव गांगुली (भारत), झूलन गोस्वामी (भारत), हीदर नाइट (इंग्लैंड), जस्टिन लेंगर (ऑस्ट्रेलिया), इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड), रमीज राजा (पाकिस्तान), रिकी स्केरिट (वेस्टइंडीज) और ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement