IND VS NZ: मैच में हुआ गजब...भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर टूट गया न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का बैट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 में जेम्स नीशाम बल्ले से खामोश नजर आए. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नीशाम को काफी परेशान किया. मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अजीब वाकया भी हुआ.

Advertisement
Social Media Social Media

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST
  • जब भुवी के गेंदबाजी से परेशान हुए जेम्स नीशाम
  • भुवी की गेंदबाजी से टूटा जिमी नीशाम का बल्ला
  • 12 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना पाए जेम्स नीशाम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है, टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड एक अच्छी शुरुआत के बाद अंतिम ओवरों अधिक रन जुटाने में नाकाम रहा.

पहली पारी के 18वें ओवर में एक अजीब वाकया हुआ. भारतीय बॉलर भुवनेश्वर कुमार जब अपने स्पेल के अंतिम ओवर में जेम्स नीशाम को गेंदबाजी कर रहे थे. तभी ओवर की पांचवीं गेंद भुवनेश्वर कुमार ने फुल लेंथ पर डाली जिसे नीशाम ने बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश की, बॉल नीशाम के बल्ले के नीचे वाले हिस्से में लगी जिससे नीशाम का बैट ही टूट गया. 

Advertisement

इस वाकये के बाद जेम्स नीशाम के साथी खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम में हैरान नजर आए. टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ड्रेंसिंग में बैठे हुए हैरानी से इस वाक्ये को देखते रहे. 

न्यूजीलैंड ने भारत को 154 रनों का लक्ष्य दिया था. ओपनिंग जोड़ी और टॉप ऑर्डर के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी न्यूजीलैंड एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.

न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स (34) ने बनाए. फिलिप्स ने अपनी पारी में 3 लंबे छक्के लगाए. वहीं नीशम से एक बेहतर फिनिश की उम्मीद थी पर वो 12 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना पाए. 

जयपुर में जीत के बाद भारतीय टीम रांची में जीत दर्ज करके सीरीज को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement