कोहली के कारण परेशान है इंग्लैंड का यह दिग्गज, कहा- डिलीट कर दूंगा ट्विटर

स्टोक्स ने अपने दर्द को बयां करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि मुझे अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर देना चाहिए, ताकि मैं दोबारा कोहली का वो वीडियो न देख पाऊं.

Advertisement
बेन स्टोक्स और रूट (तस्वीर - ट्विटर) बेन स्टोक्स और रूट (तस्वीर - ट्विटर)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर शेयर किए जा रहे वीडियो से काफी परेशान हैं. उनकी परेशानी इस हद तक है कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की बात कह दी है.

उन्होंने अपने दर्द को बयां करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि मुझे अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर देना चाहिए, ताकि मैं दोबारा कोहली का वो वीडियो न देख पाऊं. उन्होंने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि मुझे अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा ताकि मैं फिर कोई ऐसा ट्वीट न देख पाऊं जिसमें कोहली बेन स्टोक्स कहते नजर आ रहे हों. (हालांकि, यह साफ है कि वो ऐसा कहते नहीं हैं)' यह बहुत मजेदार है.'

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कोहली के इस वीडियो को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि वो विरोधी खेमे के हर विकेट के बाद उत्तर भारत में आम बोलचाल की भाषा में दी जाने वाली गाली से संबंधित एक शब्द कहते नजर आते हैं.

विराट का वह मीम जो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के मीम्स की बाढ़ आ गई है जिसमें वो गाली बताया जाने वाला यह शब्द कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने यह कहकर वीडियो शेयर करना शुरू किया कि आप विराट कोहली के होठों को देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वे बेन स्टोक्स कहते हैं.

जबकि एक तबका यह बताने में लगा है कि वो एक उत्तर भारतीय गाली के शब्द का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत और इंग्लैंड आमना-सामना 30 जून को एजबेस्टन के मैदान पर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement