इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर शेयर किए जा रहे वीडियो से काफी परेशान हैं. उनकी परेशानी इस हद तक है कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की बात कह दी है.
उन्होंने अपने दर्द को बयां करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि मुझे अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर देना चाहिए, ताकि मैं दोबारा कोहली का वो वीडियो न देख पाऊं. उन्होंने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि मुझे अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा ताकि मैं फिर कोई ऐसा ट्वीट न देख पाऊं जिसमें कोहली बेन स्टोक्स कहते नजर आ रहे हों. (हालांकि, यह साफ है कि वो ऐसा कहते नहीं हैं)' यह बहुत मजेदार है.'
दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कोहली के इस वीडियो को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि वो विरोधी खेमे के हर विकेट के बाद उत्तर भारत में आम बोलचाल की भाषा में दी जाने वाली गाली से संबंधित एक शब्द कहते नजर आते हैं.
विराट का वह मीम जो वायरल हो रहा है.
जबकि एक तबका यह बताने में लगा है कि वो एक उत्तर भारतीय गाली के शब्द का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत और इंग्लैंड आमना-सामना 30 जून को एजबेस्टन के मैदान पर होगा.
अजीत तिवारी