BCCI ने कैप्टन विराट को ONGC का मैनेजर पद छोड़ने को कहा

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड को सलाह दी है कि वह सार्वजनिक क्षेत्र के फर्मों से जुड़े सभी क्रिकेटर्स को नौकरी छोड़ने को कहे

Advertisement
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ जारी गॉल टेस्ट के बीच ही बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली पर दबाव बनाया है. उन्हें 'कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट' के तहत ओएनजीसी (ऑयल एंच नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड) का मैनेजर पद छोड़ने को कहा है.

'कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट' के मुद्दे पर पहले भी सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटर परेशान रहे हैं. और अब विराट कोहली की बारी है. मीडिया रिपोर्ट को मानें, तो बीसीसीआई ने विराट को ओएनजीसी से खुद को अलग करने को कह दिया है.

Advertisement

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड को सलाह दी है कि वह सार्वजनिक क्षेत्र के फर्मों से जुड़े सभी क्रिकेटर्स को नौकरी छोड़ने को कहे. सुप्रीम कोर्ट की क्रिकेट प्रशासक समिति (सीओए) ने बोर्ड को यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी खिलाड़ी किसी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पदों पर नहीं रह सकता है.

विराट कोहली ने कई स्थानीय टूर्नामेंट में ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व किया है. कप्तान के अलावा बीसीसीआई ने अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा सहित करीब सौ भारतीय क्रिकेटरों को सख्त चेतावनी जारी की है, जो सार्वजनिक क्षेत्र के फर्म से जुड़े हुए हैं. इस मुद्दे पर नई दिल्ली में होने वाली अगला एसजीएम में चर्चा की जाएगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement