बीसीसीआई ने आज अपना नया संविधान चेन्नई में तमिलनाडु रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज में पंजीकृत करवाया जिससे प्रशासकों की समिति (सीओए) के लिए भी चुनावों के लिए खाका तैयार करने का रास्ता साफ हो गया. नया संविधान उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुकूल तैयार किया गया है.
बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘माननीय उच्चतम न्यायालय के नौ अगस्त 2018 के आदेश का पालन करते हुए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने माननीय उच्चतम न्यायालय से अनुमोदित और निर्देशित नया संविधान आज अपने सीईओ राहुल जोहरी के जरिए चेन्नई में तमिलनाडु रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज में पंजीकृत करवाया.’
इंग्लैंड को बड़ा झटका, बेयरस्टॉ की उंगली में लगी चोट
सीओए में चेयरमैन विनोद राय और डायना एडुल्जी शामिल हैं. उन्होंने विज्ञप्ति में कहा, ‘हम माननीय उच्चतम न्यायालय का उनके निर्देशों के लिए आभार व्यक्त करते हैं और चेन्नई में तमिलनाडु रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज में आज नए संविधान को सौंपने के साथ ही प्रक्रिया शुरू होने पर खुश हैं. हम उच्चतम न्यायालय के सभी निर्देशों तो पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
सीओए ने आगे कहा कि राज्य संघों को 30 दिन के अंदर उच्चतम न्यायालय के आदेश और रिपोर्ट का पालन करने की पुष्टि करनी है.
राय ने पीटीआई से कहा, ‘अब संविधान को अधिसूचित कर दिया गया है जिससे हम जल्द ही चुनाव कराने के लिए खाका तैयार कर पाएंगे.’
तरुण वर्मा