गलत है सौरव गांगुली के अस्पताल में भर्ती होने की खबर, सामने आया बयान

हाल ही में रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को कार्डियक चेकअप के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

Advertisement
Sourav ganguly (Twitter) Sourav ganguly (Twitter)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST
  • सौरव गांगुली इस समय बेंगलुरु में मौजूद
  • गांगुली के अस्पताल में भर्ती होने की खबर गलत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के अस्पताल में भर्ती होने की खबर बिल्कुल गलत है. यह बात एक बयान में सामने आई है. हाल ही में रिपोर्ट में बताया गया था कि सौरव गांगुली को कार्डियक चेकअप के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि सौरव गांगुली को बेंगलुरु के नारायण हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, यह खबर अब गलत साबित हुई है. इसकी पुष्टि खुद नारायण हेल्थ सिटी के फेसिलिटी डायरेक्टर डॉ. नितिन मंजूनाथ ने की है.

Advertisement

अस्पताल के चेयरमैन से मिलने पहुंचे थे गांगुली

डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर चल रही है. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि गांगुली के भर्ती होने की यह सभी खबरें गलत हैं. गांगुली इन दिनों बेंगलुरु में ही हैं. इस वजह से गांगुली नाराणय हेल्थ सिटी के फाउंडर और चेयरमैन डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी से मिलने आए थे. गांगुली इसी अस्पताल में 100 बेड वाले मॉडर्न ICU का उद्घाटन भी 14 फरवरी को करेंगे.

बेंगलुरु में होगी आईपीएल मेगा ऑक्शन

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन भी बेंगलुरु में ही होने वाली है. यह नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी. यही कारण है कि गांगुली इस समय बेंगलुरु में ही मौजूद हैं.

इसी साल कोरोना की चपेट में आए थे गांगुली

Advertisement

गांगुली को पिछले साल सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद गांगुली की दो एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. जनवरी 2022 में ही गांगुली कोरोना की चपेट में आए थे. वह कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गांगुली कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement