भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) अगले हफ्ते नई चयन समिति का ऐलान कर सकती है. नई समिति के ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन करने की उम्मीद है. चयन समिति के लिएउम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए 29 दिसंबर को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) की बैठक भी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद चीफ सेलेक्टर बनना लगभग तय है.
इसके अलावा बर्खास्त किए गए चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का चयन समिति में बने रहना तय है. लेकिन दक्षिण क्षेत्र से आने वाले वेंकटेश प्रसाद के चलते इस बात की संभावना नहीं है कि चेतन चीफ सेलेक्टर के रूप में बने रहेंगे. वेंकटेश प्रसाद के पास चेतन शर्मा के मुकाबले ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव भी है. चेतन शर्मा ने भारत के लिए 26 टेस्ट खेले हैं वहीं वेंकटेश प्रसाद ने 33 टेस्ट मैचों में भाग लिया था.
क्लिक करें- रमीज राजा ने PCB को बना दिया 'कंगाल'! इस लीग से हुआ करोड़ों का घाटा
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, 'बेशकलचेतन के पास अच्छा मौका है और इसलिए उन्होंने फिर से आवेदन किया. हमें बहुत सारे आवेदन प्राप्त हुए हैं लेकिन चेतन और वेंकटेश दो सबसे योग्य उम्मीदवार थे. यह सीएसी को तय करना है कि चेतन और हरविंदर को दूसरा मौका देना है या नहीं. जनवरी के पहले सप्ताह तक हमारे पास एक नया चयन पैनल होगा.'
नई चयन समिति (संभावित)
अध्यक्ष: वेंकटेश प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र)
पश्चिम क्षेत्र: सलिल अंकोला
पूर्वी क्षेत्र: शिवसुंदर दास
उत्तर क्षेत्र: चेतन शर्मा
मध्य क्षेत्र: हरविंदर सिंह
बीसीसीआई ने चयनकर्ता पद पर अप्लाई करने के लिए एक मापदंड तय किए थे. इसके मुताबिक उन्हीं उम्मीदवारों को शॉट लिस्ट किया जाना था जिन्होंने कम से कम 7 टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों. साथ ही कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हो. यही नहीं उम्मीदवार बीसीसीआई की किसी कमेटी का मेंबर नहीं रहा हो और अगले 5 साल तक बोर्ड को अपनी सेवाएं दे पाए.
कौन हैं वेंकटेश प्रसाद?
वेंकटेश प्रसाद को साल 1996 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी प्लेयर आमिर सोहेल के साथ हुई लड़ाई के लिए याद किया जाता है. बेंगलुरु में हुए उस मुकाबले में आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को ऑफ साइड में चौका मारने के बाद अपना आपा खो दिया. इसके बाद वेंकटेश प्रसाद की अगली गेंद पर उस शॉट को दोहराने के प्रयास में सोहेल चकमा खा गए और गेंद स्टंप पर जा लगी. फिर क्या था वेंकटेश प्रसाद ने सोहेल को पवेलियन लौट जाने का इशारा कर दिया.
53 साल वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए कुल 161 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 196 विकेट हासिल किए. वहीं 33 टेस्ट मैच में उनके नाम पर 96 विकेट दर्ज हैं. वेंकटेश प्रसाद ने वनडे इंटरनेशनल में एक बार जबकि टेस्ट क्रिकेट में सात बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं.
aajtak.in