वर्ल्ड कप हारे या जीते महिला टीम की हर खिलाड़ी को मिलेंगे 50 लाख

बीसीसीआई ने फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला टीम की हर सदस्य को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.

Advertisement
भारतीय महिला टीम भारतीय महिला टीम

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन का बीसीसीआई ने इनाम दिया है. बोर्ड ने फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला टीम की हर सदस्य को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को भी 25 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. भारतीय टीम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर दूसरी बार वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है.

Advertisement

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और खास तौर से मनप्रीत कौर के शानदार प्रदर्शन के बाद पूरे देश में महिला टीम की तारीफ हो रही है. ऐसे में फाइनल से पहले बोर्ड का यह ऐलान टीम की हौसला अफजाई का काम कर सकता है.

आपको बता दें कि पुरुष टीम के मुकाबले महिला क्रिकेटरों की कमाई बेहद कम होती है. हालांकि वर्ल्डकप की शुरूआत से पहले बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर यानी 100 डॉलर प्रति दिन के हिसाब से दैनिक भत्ता देना शुरू किया है. इससे पहले महिला क्रिकेटरों को 25 डॉलर प्रतिदिन के हिसाब से दैनिक भत्ता दिया जाता था.

भारतीय टीम अब रविवार को फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के भिड़ेगी. और अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत जाती है तब यह पहला मौका होगा जब भारत महिला क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement