Nasir Hossain: ग‍िफ्ट में iPhone लेकर बुरी तरह फंसा ये स्टार ऑलराउंडर, ICC ने दी 2 साल की कड़ी सजा

Bangladesh all-rounder Nasir Hossain Ban by ICC: करप्शन में स्टार क्रिकेट ऑलराउंडर फंस गया है, उस पर 2 साल का बैन लगा है. उसने 3 करप्शन से जुड़े मामलों में अपनी सहभाग‍िता मान ली है. आईसीसी ने इस क्रिकेटर पर बैन क्यों लगाया किन मामलों में लगाया है? यह बात भी साफ हो गई है.

Advertisement
Nasir Hossain ban by ICC for two years on corruption charges Nasir Hossain ban by ICC for two years on corruption charges

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

Bangladesh Cricketer Nasir Hossain Ban by ICC: बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन पर बड़ा एक्शन हुआ है. उनको ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) ने दो साल के लिए हर तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है. वो छह महीने निलंबित चल रहे थे. नास‍िर ने करप्शन के तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया. इसके बाद उन पर आज (16 जनवरी) बैन लगा दिया गया. 

Advertisement

हुसैन, जिन पर सितंबर 2023 में  ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) ने तीन आरोप लगाए थे. इसमें पहला आरोप 'ब्रीच ऑफ आर्ट‍िकल 2.4.3 कोड के उल्लंघन से संबंधित है, जिसमें वह डेज‍िगनेटेड एंटी करप्शन ऑफ‍िश‍ियल ( Designated Anti-Corruption Official) को यह नहीं बता सके कि उनको 750 अमेरिकी डॉलर से अधिक का आईफोन 12 उपहार में किसने दिया था.

वहीं नास‍िर हुसैन डेज‍िगनेटेड एंटी करप्शन ऑफ‍िश‍ियल को यह भी नहीं बता पाए कि नए iPhone 12 के माध्यम से किस तरह करप्शन में शामिल हुए. 

नास‍िर पर आरोप नंबर तीन जो लगा वो 'ब्रीच ऑफ आर्ट‍िकल  2.4.6'  कोड के उल्लंघन से संबध‍ित था. इसके तहत वह डेज‍िगनेटेड एंटी करप्शन ऑफ‍िश‍ियल को जांच से जुड़ी चीजें बता पाने में फेल रहे या बता नहीं पाए, वहीं उन्होंने इस अधिकारी की जांच में सहयोग करने के लिए इनकार कर दिया. 

Advertisement

टी10 में किया था करप्शन 

आईसीसी का जो बयान है, उसके अनुसार 32 वर्षीय नास‍िर हुसैन ने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है. आईसीसी ने कहा, ' नास‍िर हुसैन 7 अप्रैल 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से खेल सकते हैं.'  

हुसैन पुणे डेविल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े उन आठ लोगों में शामिल थे जिन पर अबू धाबी टी10 के 2020-21 सीजन में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. हुसैन ने 19 टेस्ट, 65 वनडे और 31 टी20 में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने आखिरी बार देश के लिए 2018 में खेला था.

ऐसा रहा नास‍िर हुसैन का कर‍ियर 

टेस्ट: 19, रन: 1044, विकेट: 8 
वनडे: 65, रन: 1281, विकेट: 24
टी20ई: 31, रन: 370, विकेट: 7
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement