22 जनवरी का दिन रामभक्तों के लिए काफी ऐतिहासिक है. आज ही के दिन अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12.20 बजे से होगी. मगर इससे पहले ही देशभर से रामभक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सचिन तेंदुलकर समेत 17 क्रिकेटर्स को न्योता दिया गया था.
सचिन-कुंबले-जडेजा-वेंकटेश पहुंचे अयोध्या
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ सुबह-सुबह मुंबई से रवाना हुए थे. सचिन के अयोध्या पहुंचने का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अयोध्या पहुंच गए हैं. जडेजा की तस्वीर वायरल हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे. उनका भी लखनऊ पहुंचने का वीडियो पहले ही वायरल हो गया था.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद पहले से ही अयोध्या में थे. वेंकटेश प्रसाद वहां से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. प्रसाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वेंकटेश वीडियो में कह रहे हैं, 'एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम.'
बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लीजेंड सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर समेत 17 से ज्यादा खिलाड़ियों को न्योता दिया गया है. इनमें 2 महिला स्टार प्लेयर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं. विराट कोहली को लेकर भी अटकलें चल रही हैं कि वो अयोध्या पहुंच चुके हैं, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई हैं. उधर मिताली राज भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं.
राम मंदिर को पारंपरिक नागर शैली में डिजाइन किया गया है. मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. मंदिक का नक्शा चंद्रकांत सोमपुरा और उनके बेटे आशीष द्वारा तैयार किया गया है. मंदिर परिसर 70 एकड़ में फैला है, जिसमें मुख्य मंदिर क्षेत्र 2.7 एकड़ और निर्मित क्षेत्र लगभग 57,000 वर्ग फुट है.
aajtak.in