कोरोना महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज (Australia vs West Indies match) के बीच जो क्रिकेट वनडे सीरीज चल रही है, उसका दूसरा मैच स्थगित हो गया है. जानकारी मिली है कि कोई नॉन प्लेइंग मेंबर कोरोना पॉजेटिव मिला है. मैच शुरू होने से कुछ वक्त पहले ही कोरोना केस के बारे में पता चला था, जिसके बाद मैच को शुरू नहीं किया गया. फिलहाल दोनों टीमों को आइसोलेशन में रखा गया है.
इस सीरीज के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर है. दोनों टीमें सीरीज के लिए बारबाडोस में हैं.
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे वनडे के लिए टॉस भी हो चुका था. इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर बल्लेबाजी का फैसला भी कर लिया था. लेकिन फिर मैच सस्पेंड हो गया. मतलब मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी. पहले वनडे की बात करें तो उसमें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 133 रनों से हराया था.
एलेक्स कारी कर रहे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
बता दें कि वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान विकेटकीपर एलेक्स कारी हैं. उनको चोटिल आरोन फिंच की जगह कप्तान बनाया गया है. कारी इससे पहले एडीलेड स्ट्राइकर्स, साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स और आस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा था कि फिंच के दाहिने घुटने में शुक्रवार को पांचवें टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी.
aajtak.in