ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच स्थगित, कोरोना केस मिलने के बाद फैसला, आइसोलेशन में टीमें

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज (Australia vs West Indies match) के बीच दूसरा वनडे खेला जाना था. इसे स्थगित कर दिया गया.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज का वनडे मैच स्थगित ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज का वनडे मैच स्थगित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज का वनडे मैच स्थगित
  • दूसरा वनडे मैच कोरोना की वजह से स्थगित हो गया है

कोरोना महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज (Australia vs West Indies match) के बीच जो क्रिकेट वनडे सीरीज चल रही है, उसका दूसरा मैच स्थगित हो गया है. जानकारी मिली है कि कोई नॉन प्लेइंग मेंबर कोरोना पॉजेटिव मिला है. मैच शुरू होने से कुछ वक्त पहले ही कोरोना केस के बारे में पता चला था, जिसके बाद मैच को शुरू नहीं किया गया. फिलहाल दोनों टीमों को आइसोलेशन में रखा गया है.

Advertisement

इस सीरीज के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर है. दोनों टीमें सीरीज के लिए बारबाडोस में हैं.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे वनडे के लिए टॉस भी हो चुका था. इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर बल्लेबाजी का फैसला भी कर लिया था. लेकिन फिर मैच सस्पेंड हो गया. मतलब मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी. पहले वनडे की बात करें तो उसमें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 133 रनों से हराया था.

एलेक्स कारी कर रहे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

बता दें कि वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान विकेटकीपर एलेक्स कारी हैं. उनको चोटिल आरोन फिंच की जगह कप्तान बनाया गया है. कारी इससे पहले एडीलेड स्ट्राइकर्स, साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स और आस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं.  क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा था कि फिंच के दाहिने घुटने में शुक्रवार को पांचवें टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement