Marnus Labuschagne WI vs AUS 1ST Test: प्लेयर ने जड़ी धमाकेदार डबल सेंचुरी, बेटी को गोद में लेकर वाइफ ने किया सेलिब्रेट

मार्नस लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 204 रनों की बेजोड़ पारी खेली है. 28 वर्षीय मार्नस लाबुशेन ने अपनी 350 गेंदों की इस पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया. लाबुशेन ने जब अपना दोहरा शतक पूरा किया तो स्टैंड्स में मौजूद उनकी वाइफ रेबेक अपनी नवजात बेटी को गोद लिए इस मोमेंट को सेलिब्रेट करते हुए दिखीं.

Advertisement
मार्नस लाबुशेन और उनकी वाइफ मार्नस लाबुशेन और उनकी वाइफ

aajtak.in

  • पर्थ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन का जलवा देखने को मिला है. लाबुशेन ने कैरेबियाई गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पहली पारी में 204 रन बना डाले. 28 वर्षीय मार्नस लाबुशेन ने अपनी 350 गेंदों की इस पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया. लाबुशेन के छोटे से टेस्ट करियर का यह आठवां शतक रहा.

Advertisement

जब मुकाबले के दूसरे दिन लाबुशेन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया तो स्टैंड्स में एक शानदार नजारा देखने को मिला. लाबुशेन की वाइफ रिबेका अपनी नवजात बेटी हैली को गोद लिए इस डबल सेंचुरी को सेलिब्रेट करते हुए दिखीं. हालांकि लाबुशेन दोहरा शतक जड़ने के बाद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. लाबुशेन को कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने जोशुआ डिसिल्वा के हाथों कैच कराया.

रिबेका अपनी बेटी को लेकर पहले दिन का खेल देखने भी आई थीं. जब लाबुशेन ने पहले दिन शतक बनाया था तब भी उनकी वाइफ को सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था. मार्नस लाबुशेन ने इस इनिंग को अपनी नवजात बेटी के नाम समर्पित किया था. लाबुशेन ने पहले दिन की समाप्ति के बाद कहा था, मेरी पत्नी और मेरी बेटी हैली ने पर्थ की यात्रा की. यह क्रिकेट में उसका पहला दिन है और उनके सामने ऐसा स्कोर बनाना काफी अच्छा था.

Advertisement

मार्नस लाबुशेन और रिबेका 26 मई 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की पहली मुलाकात ब्रिस्बेन के गेटवे चर्च में हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह फ्रेंडशिप प्यार में बदलने लगी. दोनों की बेटी हैली का जन्म 20 सितंबर 2022 को हुआ था. क्रिकेट मैचों के दौरान अक्सर रिबेका स्टेडियम में रहकर अपने हसबैंड का हौसला बढ़ाती हुई नजर आती हैं.

स्टीव स्मिथ ने भी जड़ा शतक

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने भी शतकीय पारी खेली है. अपना 88वां टेस्ट खेल रहे स्मिथ ने इस शानदार इनिंग के साथ ही महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में स्मिथ से ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ और मैथ्यू हेडन के नाम पर हैं. पोंटिंग के नामपर 168 टेस्ट मैचों में कुल 41 शतक हैं. वहीं स्टीव वॉ ने 32 (168 टेस्ट) और हेडन ने 30 (103 टेस्ट) शतक लगाए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement