केपटाउन टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 322 रनों से दी मात

दक्षिण अफ्रीका ने गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण विवादों के घेरे में आए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 322 रन से हरा दिया.

Advertisement
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

तरुण वर्मा

  • केपटाउन,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

दक्षिण अफ्रीका ने 'मैन ऑफ द मैच' मोर्ने मोर्केल (23-5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 322 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया.

मेजबान टीम ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में 430 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. लेकिन, अपनी हरकतों से इस पूरे मैच में विवादों से घिरी रही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और चौथे दिन सिर्फ 107 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई.

Advertisement

इस जीत के साथ मेजबान टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली है. मोर्केल ने मैच में नौ विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए थे.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन बल्लेबाज, डेविड वाॅर्नर (32), कैमरन बेनक्रॉफ्ट (26) और मिशेल मार्श (16) ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए.

बेनक्रॉफ्ट और वाॅर्नर ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. इस साझेदारी को डु प्लेसिस ने बेनक्रॉफ्ट को रन आउट कर तोड़ा. दो रन बाद कैैैगिसो रबाडा ने वाॅर्नर को आउट किया. इसी स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को केशव महाराज ने अपना शिकार बनाया.

यहां से विकेटों का पतन जारी रहा और ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच हार गई. इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा खड़े किए गए विवादों के कारण याद किया जाएगा.

Advertisement

सबसे पहले एक दर्शक द्वारा वाॅर्नर पर टिप्पणी करना और इस विवाद के गहराने ने सुर्खियां बटोरीं तो उसके बाद स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट द्वारा गेंद से छेड़खानी के आरोपों को स्वीकार करने से   वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी फैल गई.

इसी विवाद के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वाॅर्नर को इस मैच के बाकी दिनों से कप्तानी से हटा दिया था. 

वहीं, आईसीसी ने स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध और पूरी मैच फीस का जुर्माना और येलो टेप के माध्यम से गेंद से छेड़खानी करने वाले बेनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगा दिया.

इससे पहले, मेजबान टीम ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 238 रनों के साथ की थी. दक्षिण अफ्रीका ने दिन का पहला विकेट डिविलियर्स (65) के रूप में खोया.

उनके जाने के बाद क्विंटन डी कॉक (65) और वार्नोन फिलेंडर (नाबाद 52) ने टीम को को 373 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. डी कॉक ने 97 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का मारा. फिलेंडर ने 79 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. 

इन दोनों के अलावा मार्करम ने 145 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में डीन एल्गर के नाबाद 141 रनों के दम पर 311 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 255 रन ही बना सकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement