ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एरॉन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इससे पहले उनकी तरफ से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लिया जा चुका है. पिछले साल सितंबर में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इस समय ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रहा है. उससे ठीक पहले फिंच के संन्यास ने सभी को हैरान कर दिया है. 36 साल के फिंच हालांकि बिग बैश लीग और घरेलू टी20 मैचों में खेलते रहेंगे.
फिंच ने अपने करियर में पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे इकलौते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने 76 टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी की. उन्होंने अपने 103 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 34.28 की औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 142.5 रहा.
साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 76 बॉलों में 172 रन बना एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया था. लेकिन अब फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. भारत के साथ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
संन्यास के ऐलान में कही ये बात
अपने संन्यास को लेकर फिंच ने जारी बयान में कहा कि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं अब 2024 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा. ऐसे में ये रिटायरमेंट लेने का सही समय है जिससे टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम कर सके. मैं अपने परिवार, पत्नी, टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने पूरे करियर के दौरान सपोर्ट किया. उन फैन्स को भी दिल से शुक्रिया जिन्होंने लगातार अपना सपोर्ट रखा. 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतना और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे खास यादें रहने वाली हैं. इन 12 सालों में अपने देश के लिए खेलना, कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों का सामना करना, ये वो सम्मान है जो हर कोई चाहता है.
बता दें कि फिंच का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना तय माना जा रहा था. उन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया और आखिरी टेस्ट भी 2018 में खेला था. उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्व कप 2021 जीता था. पिछले साल हालांकि अपनी सरजमीं पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम नहीं पहुंच सकी. फिंच ने आखिरी टी20 मैच भी उसी टूर्नामेंट में खेला जब ऑस्ट्रेलिया की आयरलैंड पर 42 रन से जीत में उन्होंने 63 रन बनाये थे.
फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 5 टेस्ट में 278 रन, 146 वनडे में 5406 रन बनाए और 103 टी20 खेलकर 3120 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. जनवरी 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने सभी प्रारूपों में 8804 रन बनाए हैं, जिसमें 17 वनडे शतक और दो टी20 शतक शामिल हैं. उन्होंने रिकॉर्ड 76 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. जब 2018 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 76 गेंदों में 172 रन बनाए थे. फिंच आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी थे.
aajtak.in