भारतीय क्रिकेटरों को जान से मारने की धमकी, BCCI को भेजा मेल

महाराष्ट्र एटीएस ने असम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ई-मेल भेजा था. इस ई-मेल में शख्स ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को मारने की धमकी दी थी.

Advertisement
क्रिकेटरों को मिली जान से मारने की धमकी (BCCI logo) क्रिकेटरों को मिली जान से मारने की धमकी (BCCI logo)

दिव्येश सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • BCCI को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
  • BCCI को धमकी भरा लिखा था ई-मेल
  • एटीएस टीम ने असम से किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने असम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ई-मेल भेजा था. इस ई-मेल में शख्स ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को मारने की धमकी दी थी.

Advertisement

आरोपी शख्स ने ईमेल 16 अगस्त को भेजा था. बीसीसीआई ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद एटीएस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी.

मामले की शिकायत के बाद साइबर विशेषज्ञों ने आरोपी शख्स का पता लगाया. आरोपी शख्स का नाम ब्रज मोहन दास है. आरोपी शख्स असम के मोरीगांव के शांतिपुर-सहारनपुर इलाके में रहता है.  एटीएस की टीम उस लोकेशन की ओर रवाना हुई जहां आरोपी शख्स रहता था.

आरोपी शख्स को कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 26 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

इन दिनों भारत टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां गुरुवार से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले बीसीसीआई को खबर मिली थी कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम को खतरा है. हालांकि बाद में यह सूचना फर्जी पाई गई. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

Advertisement

दरअसल, वह धमकी सीधे भारतीय टीम को न मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मिली थी. खबरों के अनुसार, पीसीबी को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसमें भारतीय टीम के ऊपर हमला होने की आशंका जताई गई थी.

पीसीबी ने उस ई-मेल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भेजा था. बीसीसीआई ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दे दी थी.

हालांकि आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस तरह की खबर को अफवाह बताया. बीसीसीआई ने भी इन खबरों का खंडन किया था. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोई खतरा नहीं है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 3 अगस्त को गई और 3 सितंबर तक रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement