Asif Ali and Fareed Ahmad Fight: मैदान में भिड़ने वाले पाकिस्तानी-अफगानिस्तानी प्लेयर्स पर कार्रवाई, ICC ने दी ये सजा

एशिया कप 2022 के एक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद मैदान के अंदर ही आपस में भिड़ गए थे. साथ ही स्टैंड और स्टेडियम के बाहर भी फैन्स के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. इसी मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है...

Advertisement
Asif Ali and Fareed Ahmad Fight (Twitter) Asif Ali and Fareed Ahmad Fight (Twitter)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

Asif Ali and Fareed Ahmad Fight: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में मैदान के अंदर और बाहर लड़ाइयां देखने को मिली थीं. मैदान के अंदर खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे. जबकि स्टैंड और स्टेडियम के बाहर फैन्स के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. 

इसी मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद पर हुई है. आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

Advertisement

इस तरह भिड़ गए आसिफ और फरीद

दरअसल, मैच के दौरान ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे. हालांकि मामला ज्यादा बढ़ता इससे पहले ही बीच बचाव कर लिया गया था. यह घटना पाकिस्तानी बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में हुई. तेज गेंदबाज फरीद अहमद की चौथी बॉल पर आसिफ अली ने छक्का जमा दिया था. यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 8 बॉल पर 12 रनों की जरूरत थी और उसके पास 2 ही विकेट बाकी थी. सारी उम्मीद आसिफ अली पर थी, क्योंकि वह अकेले स्पेशल बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे. 

ऐसे में फरीद के ओवर की पांचवीं बॉल पर भी आसिफ ने बड़ा हिट लगाया, लेकिन वह बॉल को बाउंड्री के पार नहीं भेज सके और बीच में ही कैच आउट हो गए. इसके बाद अफगान बॉलर ने खुशी के मारे थोड़ा आक्रामक जश्न मनाया, लेकिन इस बात से आसिफ अली बौखला गए. फरीद आसिफ के एकदम करीब आ गए थे. तभी आसिफ ने एक हाथ से झटका देते हुए फरीद को दूर हटाया. साथ ही फरीद को मारने के लिए अपना बल्ला तक उठा लिया था.

Advertisement

मगर इसी बीच अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने बीच में आकर बचाव किया. अन्य खिलाड़ियों और अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया. यह लड़ाई इतनी एग्रेसिव थी कि डगआउट में बैठे हसन अली तक मैदान में बीच बचाव के लिए आ गए थे. यह मैच पाकिस्तान टीम ने एक विकेट से जीत लिया था.

आसिफ और फरीद को आईसीसी ने इस तरह दोषी माना

आईसीसी ने आसिफ और फरीद को आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया है. आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि आसिफ ने आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया. यह धारा इंटरनेशनल मैचों के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है. जबकि फरीद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. यह धारा खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क (छूना या धक्का-मुक्की) संबंधित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement