Asian Games Hangzhou 1 October, Day 8 Live Updates Highlights, India Medal Tally: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. इन गेम्स के 8वें दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत 15 पदक जीते. एशियन गेम्स में भारत ने अब तक कुल 53 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसमें 13 गोल्ड, 22 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
एशियन गेम्स 2023 की स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
भारत की अब तक की पदक तालिका
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी - ILCA4 इवेंट (सेलिंग): सिल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेलिंग): कांस्य
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा सिंंह, वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल (शूटिंंग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): सिल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर
27: ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): सिल्वर
29: पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): सिल्वर
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): सिल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूटिंंग): सिल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड
37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
1 अक्टूबर को इन खेलों में आए मेडल्स
39.अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिन्सन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. बैडमिंटन- टीम इवेंट: सिल्वर
भारत ने एशियन गेम्स के 8वें दिन (1 अक्टूबर) 3 गोल्ड समेत कुल 15 मेडल जीते. इसके साथ ही भारत ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एशियन गेम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने एक ही दिन में इतने मेडल अपने नाम किए हैं. इससे पहले 2010 में भारत को एक दिन में 11 पदक मिले थे.
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में रविवार (1 अक्टूबर) को आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्फ, बैडमिंटन, स्क्वैश, मुक्केबाजी, शूटिंग जैसे खेलों में अपनी चुनौती पेश की. इन गेम्स के 8वें दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत 15 पदक जीते. एशियन गेम्स में भारत ने अब तक कुल 53 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसमें 13 गोल्ड, 22 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
बैडमिंटन के टीम इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. फाइनल में चीन ने 3-2 से हराकर गोल्ड जीता है. मुकाबले में भारत ने शुरुआती 2 गेम जीतकर 2-0 की शानदार बढ़त बनाई थी. मगर आखिरी के 3 मैच हारकर गोल्ड गंवा दिया. मैच में लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मैच जीते. जबकि किदांबी, मिथुन ने सिंगल्स में मैच गंवाए. जबकि ध्रुप कपिला और एमआर अर्जुन की जोड़ी भी हारी है.
भारत ने अपना 52वां मेडल भी जीत लिया है. यह उपलब्धि ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस में हासिल की है. ज्योति ने इस रेस में तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मगर बाद में भारतीय अधिकारियों ने आपत्ति जाहिर की, तो पूरी जांच हुई. तब पता चला की गलत शुरुआत करने के कारण चाइनीज एथलीट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इस तरह मेडल अपग्रेड करते हुए ज्योति को सिल्वर विनर माना गया.
बैडमिंटन के डबल्स में ध्रुप कपिला और एमआर अर्जुन की जोड़ी ने निराश किया है. चीन की जोड़ी से उन्हें हार मिली है. इस तरह गोल्ड मेडल के लिए बैडमिंटन टीम इवेंट में भारत और चीन के बीच 2-2 से मुकाबला बराबर हो गया है.
भारत ने 51वां मेडल भी जीत लिया है. यह मेडल सीमा पूनिया ने डिस्कस थ्रो दिलाया है. उन्होंने 58.62 दूर डिस्क फेंकी और अपने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.
भारत ने एशियन गेम्स में मेडलों की फिफ्टी लगा ली है. यह 50वां मेडल नंदिनी अगासरा ने दिलाया है. उन्होंने 800 मीटर हेप्टाथलान रेस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
पुरुष लॉन्ग जम्प में भारत के नाम सिल्वर मेडल आया है. यह उपलब्धि स्टार एथलीट मुरली श्रीशंकर ने हासिल की. उन्होंने 8.19 मीटर जम्प करते हुए देश को यह मेडल दिलाया.
भारत ने एशियन गेम्स में आज दो मेडल और अपने नाम किए हैं. 1500 मीटर रेस में अजय कुमार सरोज ने सिल्वर मेडल दिलाया. जबकि इसी इवेंट में जिन्सन जॉनसन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
भारत ने एशियन गेम्स में आज यानी 8वें दिन अपना 8वां मेडल भी जीत लिया है. यह आठवीं उपलब्धि 1500 मीटर रेस में हरमिलन बैंस ने हासिल की है. उन्होंने देश को सिल्वर मेडल दिलाया है.
बैडमिंटन में भारत को एक निराशा मिली है. टीम इवेंट में किदांबी श्रीकांत ने अपना मैच गंवा दिया है. यह मुकाबला चीन की टीम के साथ चल रहा है. इस हार के बावजूद भारत ने चीन पर 2-1 की बढ़त बना रखी है.
एशियन गेम्स में भारत ने आज तीसरा गोल्ड अपने नाम किया है. यह तीसरा गोल्ड शॉट पुट (गोला फेंक) में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने दिलाया है. उन्होंने पिछले एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड दिलाया था. ऐसे में उन्होंने लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता है.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एशियन गेम्स के टीम इवेंट में दमदार खेल दिखाया है. उन्होंने चीन की वर्ल्ड नंबर-2 जोड़ी को हराकर भारत को 2-0 से अहम बढ़त दिलाई है.
भारत के स्टार एथलीट अविनाश साबले ने भारत को एक बड़ी उपलब्धि दिलाई है. उन्होंने स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. अविनाश ने 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में यह उपलब्धि हासिल की है. यह एशियन गेम्स के 8वें दिन भारत का दूसरा गोल्ड है.
बॉक्सिंग में भारत के लिए एक निराशा वाली खबर सामने आई है. स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं. इसी के साथ उन्हें अब ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ेगा. उन्हें थाईलैंड की बॉक्सर Chuthamat Raksat ने 3-2 से हराया.
बैडमिंटन में भारत और चीन की पुरुष टीम के बीच फाइनल मुकाबला जारी है. लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीतकर भारत को 1-0 की लीड दिला दी. फिलहाल सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी डबल्स मुकाबला खेल रही है.
महिला हॉकी में भारत और कोरिया के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा. भारक की ओर से नवदीप कौर ने एक गोल दागा.
शूटिंग में भारत को एक और मेडल हासिल हुआ है. कायन चेनाई ने मेन्स ट्रैप (शूटिंग) में कांस्य पदक जीता है.
बॉक्सर जैस्मीन लेंबोरिया की चुनौती समाप्त हो गई है. जैस्मीन को वूमेन्स 60 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की अनगयोंग वोन ने हरा दिया.
बॉक्सर परवीन हुड्डा सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. 57 किलो भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में परवीन ने उजबेकिस्तान की सितोरा टर्डिबेकोवा को 5-0 से हरा दिया. इसके साथ ही परवीन ने कम से कम कांस्य पदक जीतना सुनिश्चित कर लिया है. साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल कर लिया है.
शूटिंग में भारत को सातवां गोल्ड हासिल हुआ है. के. चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर सिंह की तिकड़ी ने मेन्स टीम ट्रैप शूटिंग में यह उपलब्धि हासिल की. भारत के पदकों की संख्या अब 41 हो गई है, जिसमें 11 गोल्ड शामिल हैं.
भारत को शूटिंग में एक और मेडल हासिल हुआ है. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक की तिकड़ी ने वूमेन्स टीम ट्रैप शूटिंग में रजत पदक हासिल किया. मौजूदा गेम्स में यह भारता का 40वां पदक है.
अदिति अशोक ने गोल्फ में सिल्वर मेडल हासिल किया है. एशियाई खेलों के इतिहास में भारत की किसी महिला गोल्फर का ये पहला पदक है. भारत के पदकों की संख्या अब 39 तक पहुंच गई है.
महिलाओं की गोल्फ में चौथा एवं अंतिम राउंड चालू है. अदिति अशोक अभी भी 2 स्ट्रोक से आगे चल रही हैं. वहीं टीम इवेंट में भारत चौथे स्थान पर खिसक गया है. एशियाई खेलों में भारत की किसी महिला गोल्फर ने पदक नहीं जीता है. अदिति 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में 21वें स्थान पर रही थीं. अब अदिति के पास इतिहास रचने का मौका होता है.
ज्योति याराजी वूमेन्स 200 मीटर रेस के फाइनल में जगह नहीं बना पाईं. ज्योति अपने हीट में तीसरे नंबर पर रहीं.
एशियन गेम्स का आज (1 अक्टूबर) आठवां दिन है, मेडल तालिका में सबसे आगे चीन है. वहीं जापान दूसरे और कोरिया तीसरे नंबर पर है. भारत 10 स्वर्ण समेत कुल 38 पदक जीतकर चौथे नंबर पर है.
आज (1 अक्टूबर 2023) के दिन भारत का एशियन गेम्स में फुल शेड्यूल
तीरंदाजी:
रिकर्व मेन्स इंडिविजुअल क्वालिफिकेशन राउंड (धीरज बोम्मदेवरा, अतानु दास, मृणाल चौहान, तुषार शेल्के)- सुबह 6:30 बजे
कंपाउंड वूमेन्स इंडिविजुअल क्वालिफिकेशन राउंड (अवनीत कौर, ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर)- सुबह 6:30 बजे
रिकर्व वूमेन्स इंडिविजुअल क्वालिफिकेशन राउंड (भजन कौर, प्राची सिंह, अंकिता भक्त, सिमरनजीत कौर)- 11:50 बजे
कंपाउंड मेन्स इंडिविजुअल क्वालिफिकेशन राउंड (प्रथमेश जावकर, रजत चौहान, ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा)- 11:50 बजे
एथलेटिक्स:
मेडल इवेंट: वूमेन्स हेप्टाथलन स्पर्धाएं (स्वप्ना बर्मन, नंदिनी अगासरा) - सुबह 6:30 बजे से
वूमेन्स 200 मीटर राउंड 1 हीट (ज्योति याराजी)- सुबह 7:10 बजे से
मेन्स 200 मीटर राउंड 1 हीट और सेमीफाइनल (अमलान बोरगोहेन)- सुबह 7:45 बजे से
मेडल इवेंट: मेन्स शॉटपुट फाइनल (तजिंदरपाल सिंह तूर, साहिब सिंह)- शाम 4:30 बजे
मेडल इवेंट: मेन्स लंबी कूद फाइनल (मुरली श्रीशंकर, जेसविन एल्ड्रिन)- शाम 4:40 बजे
मेडल इवेंट: मेन्स 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल (अविनाश साबले)- शाम 4:45 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स डिस्कस थ्रो फाइनल (सीमा पुनिया)- शाम 5:35 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स 1500 मीटर फाइनल (हरमिलन बैंस, दीक्षा)- शाम 5:50 बजे
मेडल इवेंट: मेन्स 1500 मीटर राउंड फाइनल (अजय कुमार सरोज, जिनसन जॉनसन)- शाम 6:00 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स 100 मीटर स्टीपल चेज फाइनल (ज्योति याराजी, निथ्या रामराज)- शाम 6:45 बजे
बैडमिंटन:
मेडल इवेंट- पुरुष टीम स्वर्ण पदक मैच (एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, मिथुन मंजूनाथ, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला/एमआर अर्जुन): भारत बनाम चीन- दोपहर 2:30 बजे
बास्केटबॉल:
वूमेन्स प्रिलिमनरी राउंड ग्रुप-ए: भारत बनाम चीन- शाम 5:30 बजे
मुक्केबाजी:
वूमेन्स 50 किग्रा सेमीफाइनल: निकहत जरीन (भारत) बनाम चुथामत रक्सत (थाईलैंड)- शाम 4:30 बजे
वूमेन्स 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल: परवीन (भारत) बनाम सितोरा टर्डिबेकोवा (उजबेकिस्तान)- 11:45 बजे
वूमेन्स 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल: जैस्मीन (भारत) बनाम अनगयोंग वोन (कोरिया)- 12:30 बजे
ब्रिज:
पुरुष, महिला और मिक्स्ड टीम राउंड रॉबिन 2 (भारतीय टीमें)- सुबह 6:30 बजे से
कैनोइंग:
मल्टीपल स्प्रिंट दौड़, हीट और सेमीफाइनल (एक से ज्यादा एथलीट)- सुबह 7:00 बजे से
शतरंज:
मेन्स टीम राउंड 3 (गुकेश डी, विदित गुजराती, अर्जुन एरीगैसी, पेंटाला हरिकृष्णा, रमेशबाबू प्रगानंद)- दोपहर 12:30 बजे से
वूमेन्स टीम राउंड 3 (कोनेरू हम्पी, द्रोणावल्ली हरिका, रमेशबाबू वैशाली, वंतिका अग्रवाल, सविता श्री बी)- दोपहर 12:30 बजे से
घुड़सवारी:
इवेंटिंग क्रॉस कंट्री टीम एंड इंडिविजुअल (अपूर्व किशोर दाभाड़े, विकास कुमार, आशीष विवेक लिमये)- सुबह 5:30 बजे से
गोल्फ:
मेडल इवेंट: पुरुष इंडिविजुअल एंड टीम राउंड 4 (अनिर्बान लाहिड़ी, शुभंकर शर्मा, एसएसपी चौरसिया, खलिन जोशी)- सुबह 4:00 बजे से
मेडल इवेंट: वूमेन्स इंडिविजुअल एंड टीम राउंड 4 (अदिति अशोक, अवनि प्रशांत, प्रणवी उर्स)- सुबह 4:00 बजे से
हॉकी:
वूमेन्स पूल ए: भारत बनाम दक्षिण कोरिया - दोपहर 1:30 बजे
कुराश:
मेडल इवेंट: मेन्स- 81 किग्रा (विशाल रुहिल)- सुबह 7:00 बजे से (मेडल राउंड सुबह 11:30 बजे से शुरू होंगे)
रोलर स्केटिंग:
मेडल इवेंट: पुरुष स्पीड स्केटिंग 1000 मीटर स्प्रिंट हीट, सेमीफाइनल और फाइनल (विक्रम राजेंद्र इंगले, आर्यनपाल सिंह घुमन)- सुबह 6:30 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स स्पीड स्केटिंग 1000 मीटर स्प्रिंट हीट, सेमीफाइनल और फाइनल (कार्तिका जगदीश्वरन, संजना बथुला) - सुबह 7:00 बजे
Sepak takraw:
वूमेन्स इंडिविजुअल ग्रुप बी: भारत बनाम लाओस - सुबह 7:30 बजे
मेन्स इंडिविजुअल बी: भारत बनाम जापान - सुबह 11:30 बजे
मेन्स इंडिविजुअल ग्रुप बी: भारत बनाम चीन - दोपहर 12:30 बजे
शूटिंग:
मेन्स ट्रैप क्वालिफिकेशन स्टेज 2, टीम पदक और व्यक्तिगत फ़ाइनल (क्यनान चेनाई, पृथ्वीराज टोइंडमन, ज़ोरावर सिंह संधू)- सुबह 6:30 बजे से
वूमेन्स ट्रैप क्वालिफिकेशन स्टेज 2, टीम पदक और व्यक्तिगत फाइनल (राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर, प्रीति रजक)- सुबह 6:30 बजे से
स्क्वैश:
मिक्स्ड डबल्स पूल ए (दीपिका पल्लीकल/हरिंदरपाल सिंह संधू): भारत बनाम कोरिया- सुबह 8:30 बजे
मिक्स्ड डबल्स पूल डी (अनाहत सिंह/अभय सिंह): भारत बनाम फिलीपींस- सुबह 10:00 बजे
मेन्स सिंगल्स राउंड ऑफ 32: महेश मंगांवकर (भारत) बनाम जोनाथन रेयेस (फिलीपींस)- दोपहर 1:30 बजे
मिक्स्ड डबल्स पूल ए (दीपिका पल्लीकल/हरिंदरपाल सिंह संधू): भारत बनाम पाकिस्तान- दोपहर 1:30 बजे
मिक्स्ड डबल्स पूल डी (अनाहत सिंह/अभय सिंह): भारत बनाम पाकिस्तान - दोपहर 3:00 बजे
वॉलीबॉल:
वूमेन्स प्रिलिमनरी राउंड पूल ए: भारत बनाम चीन - शाम 4:30 बजे
भारत की पुरुष टीम कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल में भारत का सामना चीन से होना है. भारत यदि इस मुकाबले को जीत लेता है, तो वह इतिहास रच देगा. पहली बार भारत के पास मेन्स टीम इवेंट में गोल्ड जीतने का मौका है. मुक्केबाजी में निकहत जरीन अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी. गोल्फ, एथलेटिक्स में भी आज मेडल आने की उम्मीद है.
एशियन गेम्स की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. आठवें दिन की खेल से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें...