वरुण चक्रवर्ती ने मोहसिन नकवी को किया ट्रोल, चाय की प्याली संग मनाया जीत का जश्न

पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. वरुण ने साहिबजादा फरहान और फखर जमां के विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को बैकफुट पर ढकेला था.

Advertisement
भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती ने किया खास पोस्ट, चर्चा में आए मोहसिन नकवी. (Photo: X/@chakaravarthy29) भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती ने किया खास पोस्ट, चर्चा में आए मोहसिन नकवी. (Photo: X/@chakaravarthy29)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित किया. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया, लेकिन ट्रॉफी उठाने का पारंपरिक पल गायब रहा. इसकी बड़ी वजह पाकिस्तान के मोहसिन नकवी रहे. भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. 

सूर्या ब्रिगेड ने साफ किया था वो मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे, भारतीय खिलाड़ियों की मांग थी कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के वाइस चेयरमैन खालिद अल जरूनी ट्रॉफी दें. नकवी अपनी जिद पर अड़े रहे और काफी देर तक मंच पर भारतीय खिलाड़ियों के आने का इंतजार किया. बाद में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी असली ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से निकल गए. नतीजा ये हुआ कि जीतने के बावजूद भारतीय टीम असली ट्रॉफी से वंचित रह गई.

Advertisement

अब पूरे वाकये को लेकर टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मोहसिन नकवी को ट्रोल किया है. वरुण ने 29 सितंबर (सोमवार) की सुबह अपने X अकाउंट पर कुछ तस्वीर शेयर की. एक तस्वीर में वे बिस्तर पर लेटे हुए थे और साइड टेबल पर चाय का कप रखा हुआ था.

'अक्खा दुनिया एक तरफ...'
वरुण चक्रवर्ती की ओर से शेयर की गई एक अन्य तस्वीर में भारतीय खिलाड़ी पोडियम पर काल्पनिक रूप से एशिया कप ट्रॉफी को उठाते दिख रहे हैं. वरुण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अक्खा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ. जय हिंद.'

यह पहली बार नहीं है, जब वरुण चक्रवर्ती ने चाय के कप के साथ फोटो शेयर की. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत के बाद भी उन्होंने असली ट्रॉफी के बगल में कॉफी पीते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने जीत के लंबे सफर को याद किया था.

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भी AI जनरेटेड तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो एशिया कप ट्रॉफी के साथ दिख रहे हैं. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ संदेश दिया कि याद केवल चैम्पियंस को किया जाता है, ना कि ट्रॉफी के साथ तस्वीर को.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement