Asia Cup 2022: श्रीलंका को लग सकता है झटका, अब इस देश में आयोजित हो सकता है एशिया कप

एशिया कप 2022 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा सकता है. 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं.

Advertisement
Sri Lanka Sri Lanka

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • यूएई में हो सकता है एशिया कप का आयोजन
  • श्रीलंका में मौजूदा हालात हैं काफी खराब

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट का असर वहां के क्रिकेट बोर्ड और खेलप्रेमियों को भुगतना पड़ सकता है. दरअसल, श्रीलंका से एशिया कप 2022 की मेजबानी छिन सकती है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के बोर्ड मेम्बर्स ने विकल्प पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसके लिए यूएई में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ चर्चा चल रही है.

यह ध्यान देने वाली बात है कि श्रीलंका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. फिलहाल वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी कर रहा है.

Advertisement

श्रीलंका बोर्ड के सेक्रेटरी ने भी पुष्टि की

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी मोहन डी सिल्वा ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'हां, पूरी संभावना है कि एशिया कप को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. इस मामले में ACC के अधिकारियों से भी बात की है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी.' पिछला यानी 2018 एशिया कप भी यूएई में ही हुआ था. तब टीम इंडिया चैम्पियन रही थी.

यूएई की गर्मी से निपटना होगी चुनौती

भले ही संयुक्त अरब अमीरात को एक संभावित मेजबान के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन  टूर्नामेंट के समय को देखते हुए रेगिस्तान में गर्मी से निजात पाना आयोजकों के लिए बड़ी चुनौतियों में से एक रहेगा. इन घटनाक्रमों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का हालिया बयान श्रीलंका क्रिकेट के लिए आशा की किरण बना हुआ है.

Advertisement

पीसीबी के सीईओ फैसल हसनैन ने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता श्रीलंका का सपोर्ट करना और वहां एशिया कप खेलना है. अगर यह टूर्नामेंट श्रीलंका में नहीं होता है तो यह उनके लिए बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होगा. पाकिस्तान के मौजूदा श्रीलंका दौरे के साथ कोई समस्या नहीं है क्योंकि हम लगातार श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के संपर्क में हैं. 

टूर्नामेंट में भाग लेंगी 6 टीमें

27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जिसमें हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement